Friday, November 15, 2024
Homeराजनीति‘कोई कितना भी बलशाली हो, अकेले बलात्कार नहीं कर सकता’: मदद माँग रहे पीड़िता...

‘कोई कितना भी बलशाली हो, अकेले बलात्कार नहीं कर सकता’: मदद माँग रहे पीड़िता के परिवार को कॉन्ग्रेस नेता ने बताया झूठा, कहा – रेप में लगते हैं 3-4 लोग

बलात्कार पीड़िता और उसके ससुर ने मामले में तेज कार्रवाई के लिए अमरगौड़ा पाटिल का सहारा लेने का प्रयास किया था। पाटिल ने फ़ोन पर कहा कि...

कर्नाटक की सत्ताधारी कॉन्ग्रेस के नेता अमरगौड़ा पाटिल ने कहा है कि कोई अकेला आदमी किसी महिला का बलात्कार कर ही नहीं सकता, इसके लिए 3-4 आदमी लगते हैं। उन्होंने बलात्कार पीड़िता की शिकायत को भी झूठा बता दिया।

अमरगौड़ा पाटिल कर्नाटक में कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और पूर्व विधायक भी हैं। उन्होंने यह शर्मनाक बातें एक बलात्कार पीड़िता और उसके ससुर से कथित तौर पर फ़ोन पर कहीं। यह ऑडियो बाहर आने से अब उनकी जम कर आलोचना हो रही है। बताया गया है कि इस बलात्कार के मामले में आरोपित संगनागौड़ा है जो कि अमरगौड़ा का करीबी है।

बलात्कार पीड़िता और उसके ससुर ने मामले में तेज कार्रवाई के लिए अमरगौड़ा पाटिल का सहारा लेने का प्रयास किया था। पाटिल ने फ़ोन पर कहा, “तुम्हारी खाली में बेइज्जती होगी। बलात्कार करने के लिए कम से कम 2-3 आदमी लगते हैं। इस दुनिया में कोई कितना भी बलशाली क्यों ना हो, अकेला बलात्कार नहीं कर सकता। अगर कोई ऐसा है तो मुझे दिखाओ।”

इस पर पीड़िता का ससुर फ़ोन पर पूछता है, “क्या हम झूठ बोल रहे हैं?” जिस पर पाटिल कहते हैं कि पीड़िता का ससुर झूठ ही बोल रहा है। अगर वह झूठ नहीं बोल रहा तो इस बात को सिद्ध करे कि एक आदमी बलात्कार कर सकता है।

पाटिल यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने पीड़िता को भी झूठा बता दिया। पीड़िता के ससुर से उन्होंने कहा कि वह बलात्कार की घटना पर बात करके परिवार का नाम डुबा रहे हैं। पाटिल ने कहा कि कोई भी उस गाँव में अपनी लड़की नहीं ब्याहेगा जहाँ लड़कियों से बलात्कार होते हैं। अब उनकी इस बात को लेकर आलोचना हो रही है कि महिलाओं के प्रति यह संवेदनहीन बयान कैसे दे सकते हैं। हालांकि अभी इस ऑडियो की पुष्टि नहीं हुई है। कॉन्ग्रेस की तरफ से भी उनके नेता के इस बयान पर कोई आधिकारिक स्टैंड नहीं लिया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

नाथूराम गोडसे का शव परिवार को क्यों नहीं दिया? दाह संस्कार और अस्थियों का विसर्जन पुलिस ने क्यों किया? – ‘नेहरू सरकार का आदेश’...

नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे के साथ ये ठीक उसी तरह से हुआ, जैसा आजादी से पहले सरदार भगत सिंह और उनके साथियों के साथ अंग्रेजों ने किया था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -