Saturday, November 16, 2024
Homeराजनीतिगुजरात और हिमाचल में AAP के खाता खोलने पर भी आफत, सर्वे में दिख...

गुजरात और हिमाचल में AAP के खाता खोलने पर भी आफत, सर्वे में दिख रही BJP की दमदार वापसी: दोनों राज्यों में बढ़ सकती हैं भाजपा की सीटें

गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सीटों में बड़ी बढ़त देखने को मिल रही है। फिलहाल, गुजरात की कुल 188 सीटों में से भाजपा के पास 99 हैं।

इस साल के अंत में देश के दो राज्यों गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन चुनावों की तारीखों का ऐलान किसी भी दिन हो सकता है। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों की दृष्टि से देखें तो दोनों ही राज्यों के चुनाव बेहद महत्वपूर्ण हैं। खासतौर से भाजपा के लिए ये चुनाव इसलिए भी बेहद खास हैं क्योंकि दोनों ही जगह भाजपा की सरकार है। ऐसे में भाजपा सरकार में वापसी की कोशिश करेगी। इन चुनावों से पहले एबीपी सी-वोटर (ABP C-VOTER) ने दोनों राज्यों में ओपिनियन पोल किया है। इसके आँकड़े सामने आ गए हैं।

इस सर्वे के लिए एबीपी सी-वोटर ने दोनों राज्यों गुजरात और हिमाचल प्रदेश में कुल 65,621 लोगों से बात की है। सर्वे में मार्जिन और एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 प्रतिशत का रखा गया है।

ABP और C-VOTER के ओपिनियन पोल के अनुसार, गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सीटों में बड़ी बढ़त देखने को मिल रही है। फिलहाल, गुजरात की कुल 188 सीटों में से भाजपा के पास 99 हैं। वहीं, इस ओपिनियन पोल के हिसाब से भाजपा 135 से 143 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूम में सामने आएगी। यानी गुजरात मे भाजपा को 40 सीटों का लाभ होता दिख रहा है। जबकि कॉन्ग्रेस 36-44 सीट और आम आदमी पार्टी 0-3 सीट मिलने का अनुमान है।

गुजरात में प्रत्येक पार्टी के वोट शेयर की बात करें तो भाजपा को 63%, कॉन्ग्रेस को 9%, आप को 19% और अन्य को 2% वोट मिलने का अनुमान है। वहीं, हिमाचल प्रदेश की बात करें तो एबीपी सी-वोटर के ओपिनियन पोल के अनुसार, यहाँ की कुल 68 सीटों में से सत्तारूढ़ भाजपा 37 से 45 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आ सकती है। 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 44 सीटें मिलीं थीं। यहाँ कॉन्ग्रेस को 21 से 29 सीटें मिल सकती हैं। हिमाचल प्रदेश में भी आप (AAP) का खाता खुलने का अनुमान लगाया जा रहा है।

गौरतलब है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश दोनों ही राज्यों के चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर पीएम मोदी तक रैली करते नजर आ रहे हैं। आप सुप्रीम अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के कई नेता भी लगातार रैली कर रहे हैं। वहीं, कॉन्ग्रेस पार्टी अध्यक्ष के चुनाव पूरा करने और राजस्थान में मचे सियासी घमासान को निपटाने में जुटी हुई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -