प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (2 अप्रैल 2024) गुजरात आणंद में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गाँधी की क्लास लगा दी। इस रैली में उन्होंने कॉन्ग्रेस पर निशाना तो साधा ही। साथ में पाकिस्तान से जो राहुल गाँधी को सपोर्ट मिल रहा है, उस पर भी खूब हमला बोला। उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस सत्ता में लौटे इसके लिए पाकिस्तान में दुआ हो रही है और शहजादे को पीएम बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला हुआ जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कॉन्ग्रेस के शहजादे आजकल माथे पर संविधान रखकर नाच रहे हैं। लेकिन, कॉन्ग्रेस ये जवाब दे कि जिस संविधान को आज माथे पर रखकर नाच रहे हो, क्यों 75 साल तक हिंदुस्तान के सभी हिस्सों पर ये संविधान लागू नहीं होता था।”
"आज पूरा देश विश्वास के साथ कह रहा है – फिर एक बार मोदी सरकार।"
— BJP (@BJP4India) May 2, 2024
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi आणंद, गुजरात में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। https://t.co/eLJhAuty5K
उन्होंने कहा, “मोदी के आने से पहले इस देश में 2 संविधान, 2 झंडे थे। शहजादे की पार्टी कॉन्ग्रेस ने, इनके परिजनों ने देश में संविधान लागू नहीं होने दिया था। कश्मीर में हिंदुस्तान का संविधान लागू नहीं होता था। धारा 370 दीवार बनकर बैठी थी। सरदार पटेल की भूमि से आए इस बेटे ने उस 370 को जमींदोज कर दिया और सरदार साहब को श्रद्धांजलि दी। कॉन्ग्रेस की कमजोर सरकार आतंक के आकाओं को डोजियर देती थी। लेकिन, मोदी की मजबूत सरकार आतंकियों को घर में घुसकर मारती है।”
संयोग देखिए, आज भारत में कांग्रेस कमजोर हो रही है।
— BJP (@BJP4India) May 2, 2024
मजा ये है कि यहां कांग्रेस मर रही है और वहां पाकिस्तान रो रहा है।
कांग्रेस के लिए अब पाकिस्तानी नेता दुआ कर रहे हैं।
शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है।
और कांग्रेस तो पाकिस्तान की मुरीद है ही।
पाकिस्तान… pic.twitter.com/jU1xp3eHaf
पीएम मोदी ने इस बात पर गौर करवाया- “संयोग देखिए, आज भारत में कॉन्ग्रेस कमजोर हो रही है। मजा ये है कि यहाँ कॉन्ग्रेस मर रही है और वहाँ पाकिस्तान रो रहा है। कॉन्ग्रेस के लिए अब पाकिस्तानी नेता दुआ कर रहे हैं। शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है। और कॉन्ग्रेस तो पाकिस्तान की मुरीद है ही। पाकिस्तान और कॉन्ग्रेस की ये पार्टनरशिप अब पूरी तरह एक्सपोज हो गई है।”
बता दें कि पीएम मोदी ने राहुल गाँधी पर यह ताना इसलिए कसा है क्योंकि हाल में पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने राहुल गाँधी के भाषण की तारीफ करते हुए कहा था- Rahul on Fire… अब भाजपा ने पाकिस्तान की इसी पसंद पर सवाल खड़े किए हैं।