पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर की लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी वहाँ की राजमाता अमृता रॉय को बनाया गया है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (27 मार्च 2024) को उन्हें कॉल करके उनके चुनावी प्रचार अभियान के बारे में जाना। कॉल उठते ही सबसे पहले भाजपा प्रत्याशी राजमाता ने पीएम मोदी को आभार व्यक्त किया।
उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि टीएमसी वाले उनके खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं और महाराजा कृष्णचंद्र के परिवार को ‘गद्दार’ दिखाने का प्रयास हो रहा है। पीएम ने उनकी सारी बात सुनने के बाद उन्हें समझाया कि ये सब वोटबैंक की राजनीति है वरना कृष्णचंद्र ने तो बंगाल में विकास का जो उल्लेखनीय काम किया था वो उनको (पीएम को) बचपन में ही पढ़ाया गया है।
पीएम ने ये भी कहा कि जब तक चुनाव हैं विरोधी ऐसे अनाप-शनाप आरोप लगाएँगे क्योंकि उन्हें अपने वर्तमान के पाप छिपाने हैं। ऐसे में इतना ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है। पीएम मोदी ने यह भी कहा, “आज जो लोग कृष्णचंद्र पर सवाल उठा रहे हैं वहीं भगवान राम की बात आती हैं तो बोलते हैं कि सबूत कहाँ हैं। इतनी पुरानी बात क्यों निकालते हैं। इनके दोगुलापन के प्रेशर आप को नहीं लेना है। आप बंगाल का उज्जवल भविष्य हैं। आपका जीवन भी लोगों के लिए रहा है और आपके सामने बंगाल की विरासत को बचाने की चुनौती है।”
In a phone call with 'Rajmata' Amrita Roy (BJP candidate from Krishanagar, West Bengal), PM Modi said that he is exploring legal options to ensure that the money looted from the poor in West Bengal goes back to them through whatever assets and money ED has attached from the… pic.twitter.com/F0oBQMlKWJ
— ANI (@ANI) March 27, 2024
पीएम मोदी द्वारा हिम्मत मिलने के बाद राजमाता ने कहा, “हम आपको देखखर ही आगे आए हैं।” उन्होंने बंगाल के कृष्णानगर में लोगों की परेशानियों के बारे में पीएम मोदी को बताया। इस पर पीएम ने उन्हें बड़ी बात बताई।
पीएम ने राजमाता से कहा- “मैं इस चीज पर लीगल सलाह ले रहा हूँ कि बंगाल में ईडी वालों ने करीब 3 हजार करोड़ रुपयों को अटैच किया है। अब ये पैसा गरीब आदमी का पैसा है। किसी ने शिक्षक होने के लिए पैसा दिया किसी ने क्लर्क होने के लिए पैसा दिया। अगर नई सरकार बनती है तो चाहे जो भी बदलाव करने पड़ें। लीगल सलाह मिली तो मैं ये जो 3000 करोड़ रुपया है। वो सारा पैसा वापस करना चाहता हूँ।”
पीएम ने राजमाता से कहा- “आप पब्लिक में जरूर बताइए कि बंगाल के लोग विश्वास करें कि 3000 करोड़ रुपए गरीब जनता है वो उनको वापस करने के लिए मैं जरूर कोई रास्ता खोजूँगा।” राजमाता ने पीएम को ये भी बताया कि लोगों को पीएम के कामों पर भरोसा है और महुआ मोइत्रा को लेकर कहते हैं कि उन्हें तो जेल जाना ही जाना है।”
पीएम ने राजमाता की हिम्मत बढ़ाते हुए कहा – “आप जरूर दिल्ली आएँगी। आप कृष्णानगर में जीतने के बाद पहले 100 दिन में क्या करना है ये खाका बनाकर रहिए। मैं हर तरह से आपके साथ खड़ा रहूँगा। उनमें से जो भी काम उन्हें कराने होंगे वो जल्द से जल्द उसे करवाएँगे।”
महुआ मोइत्रा के खिलाफ खड़ी हैं राजमाता
बता दें कि भाजपा ने पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से राजमाता अमृता रॉय को उम्मीदवार बनाया है। वह तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) की उम्मीदवार महुआ मोइत्रा से मुकाबला करेंगी। महुआ को लोकसभा से कदाचार के कारण निकाल दिया गया था। अमृता रॉय को टिकट देकर भाजपा ने इस सीट पर बड़ा दांव खेला है।
अमृता रॉय का नाम भाजपा द्वारा रविवार (24 मार्च, 2024) को जारी की गई सूची में घोषित किया गया है। अमृता रॉय कृष्णा नगर के ही राजपरिवार से सम्बन्ध रखती हैं। वह वर्तमान में कृष्णा नगर की राजमाता हैं। कृष्णानगर सीट पर राजबाड़ी (राजपरिवार) का अच्छा प्रभाव है।
62 वर्षीय अमृता रॉय, सौमिष चन्द्र रॉय की पत्नी हैं। सौमिष चन्द्र रॉय कृष्णानगर की राजबाड़ी के 39वें वंशज हैं। यहाँ इस वंश के कृष्णचन्द्र रॉय का आज भी सम्मान है। वह 18वी शताब्दी में इस वंश के राजा थे। उनको प्रशासनिक सुधारों के लिए जाना जाता है।
राजमाता अमृता रॉय ला मार्टिनियर स्कूल और लोरेटो कॉलेज से पढ़ी हुई हैं और पेशे से एक फैशन कंसल्टेंट रही हैं। अभी तक यहाँ का राजपरिवार राजनीति से दूर रहा है लेकिन अब राजमाता ने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि उनका परिवार उनके इस निर्णय में साथ है।
रेखा पात्रा को पीएम ने बताया- शक्ति स्वरूपा
इससे पहले पीएम मोदी ने बशीरहाट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा/BJP) की प्रत्याशी रेखा पात्रा से बात की थी और उन्हें शक्ति स्वरूपा करार दिया था। कॉल पर हुई बातचीत में पीएम ने रेखा पात्रा से कहा था– “संदेशखाली में आपने इतनी बड़ी लड़ाई लड़ी है। आप एक प्रकार से शक्ति स्वरूपा हैं। आपने इतने ताकतवर लोगों को जेल भेज दिया। आपको अंदाजा है कि आपने कितने बड़े साहस का काम किया है?”
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi called Rekha Patra – the BJP candidate from Basirhat for Lok Sabha elections who is one of the Sandeshkhali victims – today. She narrates her ordeal and also speaks about the experience of speaking with the PM.
— ANI (@ANI) March 26, 2024
She says, "…Narendra Modi… pic.twitter.com/jAAzRN3o5n
इस पर रेखा पात्रा ने मीडिया में प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “PM मोदी ने बशीरहाट से मुझ जैसी एक गरीब महिला को टिकट देकर जो जिम्मेदारी दी है उसे हम निभाएँगे… संदेशखाली में जो माताओं, बहनों के साथ अत्याचार हो रहा है उसके लिए हम लड़ेंगे। हमारी कोशिश रहेगी कि हम उनकी लड़ाई को आगे तक लेकर जाएँ।”