लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आज (14 मई 2024) जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। लगातार तीसरी बार इस सीट से चुनावी मैदान में उतरते हुए पीएम मोदी ने नामांकन के साथ अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया। उन्होंने इस संबंध में एक हलफनामा ईसी के समक्ष दायर किया, जिसकी हर जानकारी अब मीडिया में है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जमा कराए गए हलफनामे से पता चलता है कि पीएम मोदी के पास निजी जीवन में न तो अपनी कार है और न ही अपना कोई घर है। वहीं कैश की बात करें तो उनके पास 52 हजार कैश है और कुल संपत्ति की बात करें तो उनकी चल-अचल संपत्ति मिलाकर 3.02 करोड़ रुपए संपत्ति बताई गई है।
PM #NarendraModi filed his nomination papers from the #Varanasi parliamentary seat for the #LokSabhaElections2024. According to PM Modi's affidavit, he owns moveable assets worth Rs 3.02 crore, possesses Rs 52,920 in cash and does not own land, house, or car.
— IndiaToday (@IndiaToday) May 14, 2024
Read in detail:… pic.twitter.com/tmfE9iYvHQ
अपने हलफनामे में उन्होंने बताया कि इनकम टैक्स रिटर्न में दिखाई गई उनकी संपत्ति 2018-19 में 11,14,230 रुपए थी; 2019-2020 में ये 17,20,760 हुई, 2020-2021 में ये आय थोड़ी घटी लेकिन 2021-2022 में ये 15,41,870 हो गई और 2022-2023 में ये 23,56,080 हुई।
PM #NarendraModi has total assets worth over Rs 3 crore, but owns no land, houses or cars, he has said in his election affidavit. The PM filed his #nomination from the #Varanasiconstituency on Tuesday, May 14.
— News Daily 24 (@nd24_news) May 14, 2024
In the affidavit, PM Modi had declared total (cont) pic.twitter.com/DzcLVfoVbZ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया है कि उनकी बढ़ी इनकम का सोर्स सरकारी वेतन और उनकी बचत पर अर्जित ब्याज है।
उन्होंने ये भी बताया कि उनके पास न तो कोई घर है और न ही कोई गाड़ी है, लेकिन, पिछले पाँच साल में पीएम मोदी की चल संपत्ति में इजाफा हुआ है, साथ ही उनके खिलाफ कोई केस भी नहीं है।