हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुरुक्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया। इसमें उन्होंने किसान, जवान और आरक्षण की बात की। पीएम ने कॉन्ग्रेस को आरक्षण विरोधी बताते हुए कहा कि यह पार्टी पंडित नेहरू के जमाने से आरक्षण विरोधी है। उन्होंने कहा कि वह आरक्षण को रत्ती भर भी खत्म नहीं होने देंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 उनकी सरकार ने खत्म की और कॉन्ग्रेस उसे फिर वापस लाने की बात करती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के जवान हर हफ्ते तिरंगे में लिपटकर आते थे। जब से जम्मू-कश्मीर में धारा 370 खत्म हुआ है, तब से आतंकवाद में कमी आई है। उन्होंने हरियाणा के लोगों को चेताया कि अगर कॉन्ग्रेस सरकार बनी तो हिमाचल जैसा आर्थिक संकट आ जाएगा।
अपने भाषण की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने कहा, “हमने किसानों को सम्मान निधि के साढ़े 3 लाख करोड़ रुपए दिए। उनके सिर से 10 हजार करोड़ पर बोझ नहीं पड़ने दिया। हरियाणा की 24 फसलों पर MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) लागू किया।” उन्होंने कॉन्ग्रेस को चुनौती दी कि उसमें दम है तो कर्नाटक और तेलंगाना में अपनी किसान योजनाएँ लागू करके दिखाए।
पीएम ने कहा कि भारत में सबसे बड़ा दलित, ओबीसी और आदिवासी विरोधी अगर कोई है तो वो कॉन्ग्रेस का परिवार है। अभी इन लोगों ने कहा है कि अगर सरकार में आए तो दलितों और पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर देंगे। यही इस परिवार की सच्चाई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रहते हुए पंडित नेहरू ने आरक्षण का विरोध किया था। इंदिरा गाँधी ने OBC आरक्षण को रोका था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता की परेशानी से कॉन्ग्रेस को कभी कोई फर्क नहीं पड़ता। इससे बड़ी बेईमान और धोखेबाज पार्टी देश में और कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के आने से पहले यहाँ आधे घरों में नल का कनेक्शन नहीं था। आज हरियाणा करीब-करीब शत प्रतिशत नल से जल आता है। कभी यहाँ विकास सिर्फ एक जिले तक सिमट कर रह जाता था, अब ऐसा नहीं होता।
कॉन्ग्रेस पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्मचारियों की हितैषी भाजपा सरकार नई पेंशन स्कीम लेकर आई है। इसमें कर्मचारियों के लिए निश्चित पेंशन की गारंटी है। इस नई पेंशन स्कीम का व्यापक स्वागत हुआ है। उन्होंने कहा, “कॉन्ग्रेस देश की एकता पर लगातार हमला कर रही है। वह अर्बन नक्सल का नया रूप बन गई है। उसे देश को बदनाम करने में शर्म नहीं आती।”
कॉन्ग्रेस को तुष्टिकरण की राजनीति पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि उसके लिए तुष्टिकरण ही सबसे बड़ा लक्ष्य है। आज तो हालत ये हो गई है कि कॉन्ग्रेस के राज में कर्नाटक में गणपति जी को भी सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरा देश आज गणेश उत्सव मना रहा है और कॉन्ग्रेस विघ्नहर्ता (भगवान गणेश) की पूजा में विघ्न डाल रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कॉन्ग्रेस का शाही (गाँधी) परिवार आरक्षण को खत्म करने वाला है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा, जब तक मोदी है, बाबा आंबेडकर के दिए आरक्षण से रत्ती भर लूट नहीं करने दूँगा। ये मोदी की गारंटी है।” उन्होंने कहा कि पिछले 50 साल का इतिहास है कि दिल्ली में जिसकी सरकार रहती है, हरियाणा में भी उसी की सरकार बनाते हैं। कभी उलटफेर नहीं करते।
कुरुक्षेत्र की धरती को प्रणाम करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कुरुक्षेत्र में आना, भारत की संस्कृति के तीर्थ का दर्शन करना मन को भर देता है। यहाँ गीता का ज्ञान है। यहाँ सरस्वती सभ्यता के निशान हैं। ये गुरु गोविंद सिंह जी की छठी पातशाही की धरती है। यहाँ श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चरण पड़े हैं। ऐसी पावन धरती से मैं आपसे फिर एक बार भाजपा की सरकार बनाने का निवेदन करने आया हूँ।”