Wednesday, September 18, 2024
HomeराजनीतिPM मोदी ने झारखंड को दिया 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का तोहफा, कहा...

PM मोदी ने झारखंड को दिया 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का तोहफा, कहा – ‘अब देश की प्राथमिकता आदिवासी’

पीएम मोदी ने शुरुआत में कहा, "आज बहुत ही मंगल दिन है। इस समय झारखंड में प्रकृति पूजा के पर्व कर्मा की उमंग है। आज सुबह जब मैं रांची एयरपोर्ट पर पहुंचा तो एक बहन ने 'करमा' पर्व के प्रतीक 'जावा' से मेरा स्वागत किया। इस पर्व में बहनें अपने भाई की कुशलता की कामना करती हैं।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 सितंबर 2024 को झारखंड के जमशेदपुर में 6 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत की। इस अवसर पर, उन्होंने राज्य के विकास और बुनियादी ढांचे पर जोर दिया। उन्होंने रांची एयरपोर्ट से ही विभिन्न योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन किया। चूँकि उन्हें जमशेदपुर में जाकर उद्घाटन करना था, लेकिन बारिश की वजह से उन्होंने रांची एयरपोर्ट से ही उद्घाटन किया। यही वजह रही कि जमशेदपुर में प्रस्तावित उनके रोड-शो को रद्द कर दिया गया। हालाँकि वो जमशेदपुर सड़क मार्ग से पहुँच रहे हैं और जनसभा को संबोधित भी करेंगे।

पीएम मोदी ने दिया इन वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा

  1. टाटानगर – पटना वंदे भारत एक्सप्रेस
  2. भागलपुर – दुमका- हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
  3. ब्रह्मपुर – टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस
  4. गया – हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
  5. देवघर – वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस
  6. राउरकेला – हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “आज का दिन झारखंड के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत से न केवल झारखंड की यातायात सुविधा में सुधार होगा, बल्कि यह हमारे देश की प्रौद्योगिकी और उन्नति की दिशा में एक कदम और बढ़ाएगा। इस आधुनिक ट्रेन से यात्रियों को न केवल सुविधा मिलेगी बल्कि यह राज्य की आर्थिक स्थिति को भी सुदृढ़ करेगी।”

पीएम मोदी ने कहा, “6 नई वंदे भारत ट्रेनें, 650 करोड़ से ज्यादा की रेलवे परियोजनाएँ, कनेक्टिविटी और यात्रा सुविधाओं का विस्तार, मैं झारखंड की जनता-जनार्दन को इन सभी विकास कार्यों के लिए बधाई देता हूँ।”

पीएम मोदी ने आगे कहा, “वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्देश्य केवल यातायात को सुगम बनाना नहीं है, बल्कि यह हमारे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। हम चाहते हैं कि हमारे देश के हर हिस्से में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पहुंचे और हर नागरिक को इसका लाभ मिले। यह ट्रेनें हमारी आधुनिक यात्रा की अवधारणा को वास्तविकता में बदल रही हैं और हमारी प्राथमिकताओं को दर्शाती हैं।”

पीएम मोदी ने कहा, “आज झारखंड भी उन राज्यों में शामिल हो गया है, जहाँ रेलवे नेटवर्क का 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन हो चुका है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झारखंड के 50 से अधिक रेलवे स्टेशनों का भी कायाकल्प किए जा रहे हैं। देश के गरीबों को सशक्त बनाने के लिए 2014 से कई कदम उठाए गए हैं। आदिवासी लोगों को जोड़ने के लिए पीएम-जनमन (प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान) योजना चल रही है…”

पीएम मोदी ने कहा, “अब देश की प्राथमिकता देश का गरीब है। अब देश की प्राथमिकता देश का आदिवासी है। अब देश की प्राथमिकता देश का दलित, वंचित और पिछड़ा समाज है। अब देश की प्राथमिकता महिलाएँ हैं, युवा हैं, किसान हैं।” पीएम मोदी ने शुरुआत में कहा, “आज बहुत ही मंगल दिन है। इस समय झारखंड में प्रकृति पूजा के पर्व कर्मा की उमंग है। आज सुबह जब मैं रांची एयरपोर्ट पर पहुंचा तो एक बहन ने ‘करमा’ पर्व के प्रतीक ‘जावा’ से मेरा स्वागत किया। इस पर्व में बहनें अपने भाई की कुशलता की कामना करती हैं।”

पीएम मोदी राँची से जमशेद सड़क मार्ग से पहुँच रहे हैं। बारिश की वजह से उन्होंने उद्घाटन कार्यक्रम रांची से ही किया। जमशेदपुर में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पेजर वालों को दफनाने गए, दूसरे ब्लास्ट में उड़ गए… लेबनान में अब वॉकी-टॉकी में धड़ाधड़ विस्फोट, इजरायल के हमले में फिर कई हिज़्बुल्लाह...

विस्फोट छोटे पैमाने पर थे, लेकिन पिछले दिन हुए हमलों से मेल खाते हैं। लेबनान की सरकारी न्यूज़ एजेंसी NNA ने दावा किया कि बेका क्षेत्र में 3 की मौत हुई है।

जब आई मुश्किल परिस्थिति तो हनुमान चालीसा और ‘ॐ नमः शिवाय’ ने दिया साथ: साथ बैठे गौतम गंभीर और विराट कोहली, याद किए मैदान...

गौतम गंभीर ने याद किया कि विराट कोहली ने बताया था कि वो हर गेंद से पहले 'ॐ नमः शिवाय' जपते थे और इसके बाद उन्हें खेलने में सुविधा होती थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -