प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बस्तर में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने बस्तर की जमीन से कॉन्ग्रेस को निशाने पर लिया। बस्तर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कॉन्ग्रेस नेता चरणदास महंत के लाठी से सर फोड़ने वाले बयान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी सरकार की मुहिम से कॉन्ग्रेस के नेता तिलमिला गये हैं, इसलिए अब उनके सर फोड़ने की धमकी दी जा रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि मोदी के कार्यकाल में भ्रष्टाचार की इन्हें छूट नहीं मिल रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि कॉन्ग्रेस के ही प्रधानमंत्री ने कहा था कि वो 1 रुपये दिल्ली से भेजते हैं, लेकिन लोगों तक पहुँचते-पहुँचते ये 15 पैसा हो जाता है। लेकिन अब तक लोगों के खाते में अब पैसा सीधे पहुँच रहा है। बिचौलियों को पैसे खाने की इजाजत नहीं मिल रही है। भ्रष्टाचार नहीं करने की छूट की वजह से ही कॉन्ग्रेस के लोग नाराज हैं। अब तो कॉन्ग्रेस के नेता उन्हें धमकी देने लगे हैं और सर फोड़ने की बात कह रहे हैं।
अब नाराज होकर ये लाठी से मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं।
— BJP (@BJP4India) April 8, 2024
मोदी गरीब का बेटा है, सिर ऊंचा रखकर चलता है, मैं इनकी धमकियों से डरने वाला नहीं हूं।
– पीएम @narendramodi #आमचो_मोदी pic.twitter.com/Iw7w5xHMEu
पीएम मोदी ने कहा, “मोदी मेहनत करने के लिए ही बना है। मोदी आराम करने के लिए नहीं काम करने के लिए पैदा हुआ है। मेरा लक्ष्य देश को विकसित बनाना है मेरा लक्ष्य हर परिवार को समृद्ध बनाना है और इसलिए छत्तीसगढ़ के मेरे प्यारे भाइयों बहनों बस्तर और काँकेर में कमल छाप पर पढ़ने वाला आपका हर वोट मोदी की ताकत बढ़ाएगी।”
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का विजय संकल्प शंखनाद रैली में संबोधन…#आमचो_मोदी https://t.co/7yLlKeQEon
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 8, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में बलिराम कश्यप को याद किया। उन्होंने कहा कि आदिवासी कल्याण के लिए बलिराम जी हर पल जागरूक रहते थे। जितना हो सके उसे पूरा करने का प्रयास करते थे। बस्तर में हर साथी को अपना आशीर्वाद देने में कोई कमी नहीं रखते थे। पीएम मोदी ने कहा, “यहाँ का कोई क्षेत्र ऐसा नहीं है, जहाँ मैं और बलिराम जी ने दौरा नहीं किया है। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहाँ हम न गए हो। जो पुरुषार्थ हमने किया, उसका ही आज परिणाम है। आदिवासी कल्याण के लिए बलिराम जी के साथ हमेशा बहुत कुछ करने के लिए प्रयास करते रहते थे, कोई कमी नहीं रहने देते थे।”
यहां का कोई क्षेत्र ऐसा नहीं है, जहां मैं और बलिराम जी ने दौरा नहीं किया है। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां हम न गए हो। जो पुरुषार्थ हमने किया, उसका ही आज परिणाम है। आदिवासी कल्याण के लिए बलिराम जी के साथ हमेशा बहुत कुछ करने के लिए प्रयास करते रहते थे, कोई कमी नहीं रहने देते थे।… pic.twitter.com/tSljsVgCAB
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 8, 2024
उन्होंने आगे कहा कि आज भी दूर दूर से लोग यहाँ आशीर्वाद देने आए है। पिछले 10 साल में देश कहाँ से कहाँ पहुँचा है, देश ने कितने प्रगति की है। छत्तीसगढ़ वासियों ने मोदी की गारंटी पर मुहर लगाई है। आज उसी विश्वास से पूरा देश कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार।
पीएम मोदी ने कहा कि अनेक दशकों बाद देश ने बीजेपी की मजबूत सरकार देखी है। हमारी सरकार की प्राथमिकता गरीब कल्याण रही है। आजादी के बाद गरीबों को कॉन्ग्रेस सरकार ने नजरअंदाज किया। कॉन्ग्रेस ने गरीबो की परेशानी को कभी समझा नहीं, 2014 में गरीब में बेटे को देश की सेवा का अवसर दिया। कच्ची छत के पीछे रहने की तकलीफ क्या होती है मुझे पता है। खाने के लिए घर मे राशन नहीं होता तो माँ पर क्या बीतती है यह जानता हूं। जब तक गरीबों की चिंता दूर नहीं करूँगा तब तक चैन से नहीं बैठूँगा। देश में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले है। गरीबों के लिए बीजेपी ने कैसे काम किया उसका बड़ा गवाह बस्तर है।