देव दीपावली के खास अवसर पर कल (नवंबर 30, 2020) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुँचे। उन्होंने उत्सव का पहला दीया प्रज्जवलित करके पूरे आयोजन का आनंद लिया। इस बीच उनकी एक वीडियो भी सामने आई। वीडियो में वह शिव स्त्रोत पर चल रहे लेजर लाइट का शो देख कर सिर हिलाते और उंगलियाँ थिरकाते दिखे। इस वीडियो को उनके ट्विटर हैंडल से शेयर करके इस पर ‘हर हर महादेव’ लिखा गया।
सोशल मीडिया पर कई लोग पीएम के इस अंदाज को लेख कर फूले नहीं समाए और उनकी तारीफ की। लोगों ने उन्हें हमारी संस्कृति का संरक्षक तक बताया। लेकिन, तभी वामपंथियों से ये खुशी देखी नहीं गई। उन्होंने वीडियो शेयर करके दोबारा इस पर अपना रोना शुरू कर दिया। प्रशांत भूषण ने तो उनके थिरकने का उपहास उड़ाते हुए उन्हें भारत को जलाने का जिम्मेदार बताया।
यह देखिए, किसानों की चिंता माननीय प्रधानमंत्री जी को कहां ले आई !
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) November 30, 2020
अब तो साफ साफ हो गया है कि इनके जन्मदिवस को राष्ट्रीय शर्मिन्दगी दिवस के रूप में ही मनाना पडेगा! pic.twitter.com/XCRVvj9hO1
जिग्नेश मेवानी ने लिखा, “यह देखिए, किसानों की चिंता माननीय प्रधानमंत्री जी को कहाँ ले आई! अब तो साफ साफ हो गया है कि इनके जन्मदिवस को राष्ट्रीय शर्मिन्दगी दिवस के रूप में ही मनाना पड़ेगा!”
यह देखिए, किसानों की चिंता माननीय प्रधानमंत्री जी को कहां ले आई !
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) November 30, 2020
अब तो साफ साफ हो गया है कि इनके जन्मदिवस को राष्ट्रीय शर्मिन्दगी दिवस के रूप में ही मनाना पडेगा! pic.twitter.com/XCRVvj9hO1
द वायर के पत्रकार रघु करनाड लिखते हैं, “नरेंद्र मोदी का महत्वपूर्ण ट्वीट।”
Important tweet from the Prime Minister https://t.co/oQnLBNqzDg
— Raghu Karnad (@rkarnad) November 30, 2020
सनी मसीह लिखती हैं, “शर्म आनी चाहिए। आप नाच रहे हैं और किसान मर रहे हैं।”
Shame on you 👎 you are doing dance and farmers are dying #FarmerProtests #farmer https://t.co/3LnEYCOsxr
— Sunny Masih (@SunnyMa47682352) December 1, 2020
एक यूजर वीडियो देख इतना गुस्सा हो जाता है कि वो इस समय की तुलना ब्रिटिश काल से करता है। वह कहता है,”तमिलनाडु जैसे राज्य से पैसा लूट कर यहाँ खर्च हो रहा है। ये तुम्हारे लिए इंडिया है। ये ब्रिटिश काल से भी बदतर है।”
While farmers are protesting for their livelihood our PM doesn’t shy away from sharing his entertainment session. 🙏
— Yazhini PM (@yazhini_pm) November 30, 2020
Om nama shivay! https://t.co/Bp3G7ajUdS
याजिनी नाम की यूजर लिखती हैं, “जिस समय किसान अपने जीवन के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं, हमारे पीएम को ऐसी मनोरंजन वाली वीडियो शेयर करने में शर्म तक नहीं आ रही।”
गौरतलब है पीएम मोदी के ट्वीट पर लिबरल्स का ऐसा रिएक्शन देख कर कई यूजर इनका मजाक उड़ा रहे हैं। लोग इनके स्क्रीनशॉट शेयर कर-कर के लिख रहे हैं, “कहीं दीप जले, कहीं जाहिल।” कोई लिबरलों के ऐसे ट्वीट पर पलटवार कर रहा है और पूछ रहा है कि आखिर यूपीए शासन काल में क्या होता था।
Kahi deep jaley …kahi jahil 🔥@Muralik79739498 bhai 😅#HarHarMahadev #ModiInVaranasi pic.twitter.com/6HLl1Qwbxh
— Sameer (@BesuraTaansane) November 30, 2020