प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं से देश को लगातार लाभ मिल रहा है। उनकी सोच के केंद्र में हमेशा से ही गरीबों का उत्थान रहा है। इसी क्रम में पीएम बुधवार (2 नवंबर, 2022) को दिल्ली में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को चमचमाते फ्लैट्स की चाबी सौंपने वाले हैं ।
PM Narendra Modi will today hand over new flats to families who used to live earlier in Delhi’s jhuggi-jhopdis.
— ANI (@ANI) November 2, 2022
Phase I of the Project has been completed and 3,024 flats are ready to move in. These flats have been constructed at a cost of about Rs 345 crores. pic.twitter.com/O4Qvm8g80e
इस योजना का पहला चरण पूरा हो चुका है, जिसके तहत 3024 फ्लैट बनाए गए हैं। इन्हें बनाने में 345 करोड़ रुपए की लागत आई। मामले में दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के अधिकारियों ने बताया कि ये फ्लैट्स ‘यथास्थान स्लम पुनर्वास योजना’ के तहत बनाए गए हैं। इनमें सभी हाईटेक नागरिक सुविधाएँ मौजूद हैं।
फ्लैट सभी नागरिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं, जिसमें विट्रिफाइड फर्श टाइल्स, सिरेमिक टाइल्स, किचन में उदयपुर ग्रीन मार्बल काउंटर आदि लगाया गया है। इसके साथ ही सामुदायिक पार्क, इलेक्ट्रिक सबस्टेशन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, ड्यूल वाटर पाइपलाइन, लिफ्ट, स्वच्छ जल आपूर्ति के लिए भूमिगत जलाशय जैसी सार्वजनिक सुविधाएँ भी प्रदान की गई हैं।
Public amenities like Community parks, Electric Substations, Sewage Treatment plant, dual water pipelines, lifts, Underground reservoir for hygienic water supply have also been provided.
— ANI (@ANI) November 2, 2022
डीडीए के मुताबिक, उनकी ओर से कालकाजी एक्सटेंशन, जेलरवाला बाग और कठपुतली कॉलोनी में ऐसी तीन परियोजनाएँ शुरू की गई हैं। इसका पहला चरण पूरा हो गया है। इसके तहत 3024 फ्लैट्स (EWS flats) का निर्माण हुआ है। अब इसे झुग्गी-झोपड़ी वालों को देकर उनकी जमीन को खाली करवाया जाएगा। फिर वहाँ पर दूसरे चरण का काम शुरू होगा।
इस योजना का लाभ पाने वाली एक महिला ने नए फ्लैट मिलने पर ख़ुशी जाहिर की। उसने कहा कि वह अब इस भीड़भाड़ से बाहर निकल सकेगी। महिला ने कहा की वह यहीं पैदा हुई थी और अब उनके बच्चे बड़े हो गए हैं, जो अब एक बड़े फ्लैट में रहेंगे।
“I’ll get to move out of this congestion. I was born here&now I’ve grown-up children.They’ll live in a big flat,”says a beneficiary of ‘In-Situ Slum Rehabilitation’ Project wherein PM Modi will inaugurate 3024 newly constructed EWS flats & hand over keys to eligible beneficiaries pic.twitter.com/IRneGhxH4t
— ANI (@ANI) November 2, 2022
पीएम मोदी विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को इन फ्लैट्स की चाभी सौपेंगे। इसके बाद इन घरों का मालिकाना हक उनके पास हो जाएगा।