Sunday, November 17, 2024
Homeराजनीति70000 युवाओं को PM मोदी ने दिया सरकारी नौकरी का लेटर, 'रोजगार मेला' में...

70000 युवाओं को PM मोदी ने दिया सरकारी नौकरी का लेटर, ‘रोजगार मेला’ में बोले- पहले चलता था भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार, अब पारदर्शिता

"हमारे जल जीवन मिशन पर 4 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। जब यह मिशन शुरू हुआ तो ग्रामीण इलाकों के 100 घरों में से 15 घरों में ही नल से जल आता था लेकिन आज इस मिशन के जरिए 100 में से 62 घरों में पाइप से पानी आने लगा है। आज देश के 130 जिलों में, सभी गाँवों के प्रत्येक घर में नल से जल आता है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘रोजगार मेला’ में 70,000 युवाओं को सरकारी नौकरियों का ‘नियुक्त पत्र’ वितरित किया। देश भर में 43 जगहों पर इसका आयोजन हुआ। इसके तहत केंद्र सरकार और केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा भर्तियाँ की जा रही है। वित्त, डाक, शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्षा, राजस्व, परमाणु ऊर्जा, रेल, लेखा और गृह समेत कई विभागों में भर्तियाँ की गई है। iGot प्लेटफॉर्म के जरिए इन कर्मचारियों को ”कर्मयोगी प्रारंभ’ मॉड्यूल के जरिए प्रशिक्षित भी किया जाएगा।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये रोजगार मेले NDA और भाजपा सरकार की नई पहचान बन गए हैं। उन्होंने खुशी जताई कि भाजपा के शासन वाली सरकारें भी लगातार इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग इस समय सरकारी नौकरी में आ रहे हैं उनके लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण समय है, क्योंकि आपके सामने अगले 25 साल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है।

पीएम मोदी ने जानकारी दी कि मुद्रा योजना से करोड़ों युवाओं को मदद मिली है। स्टार्ट-अप इंडिया और स्टैंड-अप इंडिया जैसे अभियानों से युवाओं का सामर्थ्य और ज्यादा बढ़ा है। सरकार से मदद पाने वाले ये नौजवान अब खुद अनेक युवाओं को नौकरी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया हमारी विकास यात्रा में साथ चलने को तत्पर है। पीएम ने ध्यान दिलाया कि भारत को लेकर विश्वास और हमारी अर्थव्यवस्था पर इतना भरोसा पहले कभी नहीं रहा।

पीएम मोदी ने बताया कि कैसे तमाम कठिनाइयों के बावजूद भारत अपनी अर्थव्यवस्था को नई ऊँचाइयों पर ले जा रहा है और विश्व की बड़ी बड़ी कंपनियाँ उत्पादन के लिए भारत आ रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत एक दशक पहले की तुलना में ज्यादा स्थिर, ज्यादा सुरक्षित और ज्यादा मजबूत देश है। उन्होंने याद किया कि कैसे राजनीतिक भ्रष्टाचार, योजनाओं में गड़बड़ी और जनता-जनार्दन के धन का दुरूपयोग. – पुरानी सरकारों में यही पहचान बन गई थी लेकिन आज भारत सरकार की पहचान उसके निर्णायक फैसलों से हो रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारे जल जीवन मिशन पर 4 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। जब यह मिशन शुरू हुआ तो ग्रामीण इलाकों के 100 घरों में से 15 घरों में ही नल से जल आता था लेकिन आज इस मिशन के जरिए 100 में से 62 घरों में पाइप से पानी आने लगा है। आज देश के 130 जिलों में, सभी गाँवों के प्रत्येक घर में नल से जल आता है। आज भारत सरकार की पहचान उसके आर्थिक और प्रगतिशील सामाजिक सुधारों से हो रही है।”

पीएम मोदी ने कहा कि देश में चल रहा यह रोजगार अभियान पारदर्शिता और सुशासन का भी प्रमाण है। उन्होंने कहा कि हमने देखा है कि कैसे हमारे देश में परिवारवादी राजनीतिक दलों ने हर व्यवस्था में भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया। जब सरकारी नौकरी की बात आती थी तो भी ये भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार ही करते थे। पीएम मोदी ने कहा कि देश के करोड़ों लोगों के साथ इन पार्टियों ने विश्वासघात किया है, जबकि भाजपा सरकार पारदर्शिता भी लाई है और भाई-भतीजावाद को भी खत्म किया है।

पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ परिवारवादी पार्टियाँ हैं, भ्रष्टाचार करने वाली पार्टियाँ हैं, देश के नौजवानों को लूटने वाली पार्टियाँ हैं। पीएम मोदी ने कहा कि उनका रास्ता है ‘रेट कार्ड’ जबकि हम युवाओं के भविष्य को ‘सेफ गार्ड’ करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रेट कार्ड आपके सपनों को चूर-चूर कर देते हैं जबकि हम आपके संकल्पों को साकार करने में लगे हैं, आपकी और आपके परिवार की सभी इच्छाओं और आकांक्षाओं को ‘सेफ गार्ड’ करने में लगे हैं।

पीएम मोदी ने कहा, “आज तेजी से आगे बढ़ते भारत में सरकारी व्यवस्थाएँ और सरकारी कर्मचारियों के काम करने का तरीका भी तेजी से बदल रहा है। आज सरकार अपनी सेवाएँ लेकर देश के नागरिकों के घर तक पहुँच रही है। आज जनता की अपेक्षाओं और क्षेत्र की आवश्यकताओं को समझते हुए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है।” बता दें कि इससे पहले भी कई बार ‘रोजगार मेला’ का आयोजन किया जा चुका है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

घर की बजी घंटी, दरवाजा खुलते ही अस्सलाम वालेकुम के साथ घुस गई टोपी-बुर्के वाली पलटन, कोने-कोने में जमा लिया कब्जा: झारखंड चुनावों का...

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बीते कुछ वर्षों में चुनावी रणनीति के तहत घुसपैठियों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -