PM नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (जुलाई 03, 2020) को 11,000 फुट की ऊँचाई पर लद्दाख के निमू पोस्ट पहुँचकर भारतीय सेना के जवानों का मनोबल बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने सिंधु दर्शन पूजा भी की।
इसका वीडियो और तस्वीरें आज सामने आए हैं। सिंधु नदी के तट पर 11,000 फुट की ऊँचाई पर स्थित निमू पोस्ट सबसे दुर्गम स्थानों में से एक है।
लेह के दौरे के दौरान पीएम मोदी की सिंधु नदी की पूजा करती हुई तस्वीर pic.twitter.com/9MMETBVWKt
— Jammu-Kashmir Now (@JammuKashmirNow) July 4, 2020
#WATCH Prime Minister Narendra Modi performed Sindhu Darshan puja on his arrival at Nimu the forward brigade place in Ladakh, yesterday pic.twitter.com/pywgyrioql
— ANI (@ANI) July 4, 2020
पूर्व लद्दाख स्थित गलवान घाटी क्षेत्र में भारत और चीन की सेनाओं के बीच जारी गतिरोध के बीच शुक्रवार को पीएम मोदी ने अचानक लेह दौरा कर सेना के जवानों से बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया। पीएम मोदी के इस दौरे ने सीमा पर भारत की दृढ़ता के संकेत दिए हैं।
लेह पहुँचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेना के अधिकारियों, जवानों और अस्पताल में भर्ती जवानों से मुलाकात की। उन्होंने सेना के जवानों को संबोधित करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लेह, लद्दाख से लेकर करगिल और सियाचिन तक, यहाँ की बर्फीली चोटियों से लेकर गलवान घाटी की ठंडे पानी की धारा तक हर चोटी, हर पहाड़, हर जर्रा-जर्रा, हर कंकड़, पत्थर भारतीय सैनिकों के पराक्रम की गवाही देते हैं।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हम वो लोग हैं जो बाँसुरी बजाने वाले भगवान कृष्ण की पूजा करते हैं और हम वही लोग सुदर्शन चक्रधारी कृष्ण को आदर्श मानते हैं। उन्होंने कहा, “मैं आज आपको प्रणाम करने आया हूँ और आपको देखकर एक ऊर्जा लेकर जाऊँगा। हम दुनिया की किसी ताकत के सामने न झुके हैं और न कभी झुकेंगे। ये बात मैं आप जैसे पराक्रमी, वीर साथियों के कारण कह पा रहा हूँ।”
श्रीराम मंदिर ट्रस्ट ने जताई पीएम मोदी के उपस्थित होने की इच्छा
आज शनिवार (जुलाई 04, 2020) को श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि श्री राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य 18 जुलाई को अयोध्या में मिलेंगे। इस दौरान राम मंदिर निर्माण पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि पीएम मोदी एक बार अयोध्या आएँ ताकि निर्माण शुरू हो जाए।
Trust members will meet on 18 July in Ayodhya. Purpose will be construction of Ram temple. We want that Modi ji should visit here once so that construction begins: Mahant Kamal Nayan Das,spox of Mahant Nritya Gopal Das,President of Shri Ram Janambhoomi Teerth Kshetra Trust(03.07) pic.twitter.com/WEvZmXYBn2
— ANI UP (@ANINewsUP) July 4, 2020
इस ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास हैं। प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र, केंद्रीय अतिरिक्त गृह सचिव ज्ञानेश कुमार और उत्तर प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी समेत कई अन्य इसके सदस्य हैं। बैठक के एजेंडा का संकेत देते हुए राय ने कहा कि मंदिर के पिलरों (स्तम्भ) की नींव रखने का मुद्दा बैठक में उठाया जा सकता है।
18 जुलाई को अयोध्या में श्री राम मंदिर न्यास की बैठक में जमीन के समतल होने के बाद परियोजना के विभिन्न चरणों पर चर्चा होगी। ज्ञात हो कि यह ट्रस्ट अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के काम की देखरेख के लिए उच्चतम न्यायालय के आदेश के तहत गठित किया गया है।