Friday, November 22, 2024
Homeराजनीतिबंगाल में नड्डा के काफिले में कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर ईंट-पत्थरों से हमला,...

बंगाल में नड्डा के काफिले में कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर ईंट-पत्थरों से हमला, TMC पर आरोप: देखें Video

“बंगाल पुलिस को पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के कार्यक्रम की जानकारी दी गई थी, लेकिन एक बार फिर बंगाल पुलिस नाकाम रही। सिराकोल बस स्टैंड के पास पुलिस के सामने ही TMC गुंडों ने हमारे कार्यकर्ताओं को मारा और मेरी गाड़ी पर पथराव किया।”

पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के ऊपर हमले अब पुलिस की मौजूदगी में भी होने लगे हैं। आज (दिसंबर 10, 2020) दक्षिण 24 परगना में डायमंड हार्बर की ओर एक कार्यक्रम के लिए जाते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा के काफिले पर हमला हुआ। 

इस हमले में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर बड़ी-बड़ी ईंट फेंकी गई। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए पूरी घटना की सूचना दी और पुलिस प्रशासन की नाकामयाबी को उजागर किया।

कैलाश विजयविर्गीय ने लिखा, “बंगाल पुलिस को पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के कार्यक्रम की जानकारी दी गई थी, लेकिन एक बार फिर बंगाल पुलिस नाकाम रही। सिराकोल बस स्टैंड के पास पुलिस के सामने ही TMC गुंडों ने हमारे कार्यकर्ताओं को मारा और मेरी गाड़ी पर पथराव किया।”

भाजपा नेता के अकॉउंट से साझा की गई वीडियो में हम देख सकते हैं कि काफिले गुजरते वक्त उसके आसपास तमाम लोग टीएमसी का झंडा लेकर खड़े थे और भाजपा के ख़िलाफ़ नारेबाजी कर रहे थे। पुलिस भी वहाँ मौजूद थी। लेकिन उसके बाद भी भीड़ जेपी नड्डा के काफिले पर पत्थर फेंकने लगी। थोड़ी देर में कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी के शीशे चकनाचूर हो गए और ईंट पत्थर गाड़ी के अंदर आ गए। उनके ड्राइवर ने किसी तरह उस भीड़ के बीच से काफिले को निकाला, लेकिन तब तक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।

कैलाश विजयवर्गीय के अनुसार, ये घटना सिराकोल बस स्टैंड पास घटी। इस दौरान उनके कार्यकर्ताओं को भी पीटा गया। वह कहते हैं कि उनकी ओर से बंगाल पुलिस को पहले ही भाजपा अध्यक्ष के कार्यक्रम की जानकारी दे दी गई थी, लेकिन फिर भी हम देख सकते हैं कि उनकी सुरक्षा के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए। सड़क के कोने-कोने पर टीएमसी की भीड़ खड़ी रही और हाथ में पत्थर लेकर अटैक करती रही।

बता दें कि इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने जेपी नड्डा की सुरक्षा में कमी का आरोप लगाया था, जिसके बाद गृह मंत्रालय ने भाजपा नेताओं की चिंता पर पश्चिम बंगाल सरकार से जवाब माँगा था।

आज दिलीप घोष ने फिर हमले की जानकारी देते हुए कहा, “डायमंड हार्बर के लिए जाते हुए टीएमसी समर्थकों ने हमारे लिए सड़कों को ब्लॉक कर दिया और नड्डा जी के वाहन समेत अन्य गाड़ियों पर पथराव किया।” घोष के अनुसार, टीएमसी अब अपना असली रंग दिखाने लगी है।

वहीं इस हमले पर टीएमसी नेता मदन मित्रा का कहना है कि भाजपा के खुद के गुंडे हिंसा में शामिल हैं। उन्होंने इस घटना में टीएमसी समर्थकों की संलिप्ता को खारिज किया। एक अन्य टीएमसी नेता फिरहाद हकीम ने कहा कि भाजपा राज्य के बाहर से लोगों को लेकर आ रही है और ऐसा करने से पहले सरकार को सूचित भी नहीं कर रही।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले बंगाल के सिलीगुड़ी में भाजपा की एक रैली पर हमला हुआ था। उस हमले में एक बीजेपी कार्यकर्ता की जान गई थी। ये हमला भी पुलिस की मौजूदगी में ही हुआ था। लेकिन जब पार्टी ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए तो उनके नेताओं के ख़िलाफ़ गैरजमानती धाराों में मामला दर्ज कर लिया गया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने दिखानी चाही PM और गौतम अडानी की तस्वीर, दिखा दी अडानी और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो: पैनलिस्ट ने कहा, ये ‘जीजा...

शो में शामिल OnlyFact India के संस्थापक विजय पटेल ने मजाक में कहा, "यह फोटो मोदी जी के साथ नहीं, जीजा जी (राहुल गाँधी के बहनोई) के साथ है।"
- विज्ञापन -