Monday, June 16, 2025
Homeराजनीतिपंजाब में AAP की महिला विधायक को पति ने सबके सामने जड़ा थप्पड़, पार्टी...

पंजाब में AAP की महिला विधायक को पति ने सबके सामने जड़ा थप्पड़, पार्टी की यूथ विंग के हैं लीडर: CCTV वीडियो वायरल

वीडियो में घर के अंदर महिला विधायक के पति एक चारपाई पर बैठे दिख रहे हैं। थोड़ी सी बहस के बाद वो उठ कर अपनी पत्नी को थप्पड़ मार देते हैं।

पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की महिला विधायक बलजिंदर कौर को उनके पति द्वारा सबके सामने थप्पड़ मारे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो 10 जुलाई का बताया जा रहा है, जिस पर अभी तक महिला विधायक और उनके पति का कोई बयान नहीं आया है। ‘पंजाब महिला आयोग’ की अध्यक्ष ने इस घटना का स्वतः संज्ञान लिया है।

यह वीडियो गुरुवार (1 सितम्बर, 2022) से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में घर के अंदर महिला विधायक के पति एक चारपाई पर बैठे दिख रहे हैं। थोड़ी सी बहस के बाद वो उठ कर अपनी पत्नी को थप्पड़ मार देते हैं। घटनास्थल पर महिलाओं और बच्चे सहित कई अन्य लोग मौजूद दिख रहे हैं। उन्होंने विधायक के पति सुखराज सिंह को रोका, जिसके बाद और और पिटने से बच गईं।

पंजाब ‘युवक कॉन्ग्रेस’ के अध्यक्ष बरिंदर ने इस वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने इस घटना को अप्रत्याशित बताते हुए पुरुषों से महिलाओं के प्रति अपनी सोच बदलने के लिए कहा है। पंजाब की राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने भी इस वीडियो का संज्ञान लिया है। पंजाब के नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा के मुताबिक, यद्यपि ये मामला घरेलू है लेकिन फिर भी ये देखना दुःखद है कि एक विधायक को इन हालात से गुजरना पड़ रहा है।

जानकारी के मुताबिक, AAP की महिला विधायक बलजिंदर कौर ने साल 2009 में पटियाला स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी से एम फिल की पढ़ाई की थी। फरवरी 2019 में उनकी सुखराज सिंह से शादी हुई। सुखराज सिंह AAP के यूथ विंग के नेता हैं। बलजिंदर कौर तलवंडी साबो विधानसभा से 2 बार चुनाव जीत चुकी हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

असम में काली मंदिर के पास फिर फेंका गया गाय का कटा सिर, भड़क उठे हिंदू: पुलिस ने बोदिर अली, हजरत अली, तारा मिया,...

असम के लखीपुर में काली मंदिर के पास गाय का कटा सिर मिलने से स्थानीय हिंदू भड़क उठे। इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया।

ब्रिटिश काल में ऑक्सफोर्ड संग्रहालय ले जाए गए 200 से अधिक पूर्वजों के अवशेषों की वापसी के लिए नागा पहुँचे ब्रिटेन, म्यूजियम की निदेशक...

नागा प्रतिनिधिमंडल ब्रिटेन में अपने पूर्वजों के 200 से अधिक मानव अवशेषों की वापसी की माँग कर रहा है, जो औपनिवेशिक काल में ले जाए गए थे।
- विज्ञापन -