पंजाब (Punjab) दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक को लेकर चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) की नेतृत्व वाली राज्य की कॉन्ग्रेस सरकार (Congress Government) की हर तरफ आलोचना हो रही है। इस मामले को लेकर पंजाब के भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और उप-मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी की गाड़ी को रोक लिया।
पंजाब भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार द्वारा जान-बूझ कर पीएम मोदी को खतरे में डालने को लेकर अमृतसर जा रहे राज्य के उप-मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी की गाड़ी के सामने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ‘जय श्रीराम’ और ‘मोदी जिंदाबाद’ के नारे लगाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
After yesterday's incident with Modiji, Punjab BJP workers today surrounded Deputy Chief Minister of Punjab OP Soni on the road and chanted 'Jai Shri Ram'🚩🚩🚩
— Piyush (@piyush_264) January 6, 2022
Later Congress leader OP Soni raised 'Modi Zindabad' slogan and only then the protesters let him go🤣🤣🤣. pic.twitter.com/M4b7hYoKGN
बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार के रवैये को लेकर गुस्साए लोगों ने सोनी की गाड़ी के सामने आ गए। इस दौरान सोनी गाड़ी निकल कर ‘मोदी जिंदाबाद… मोदी जिंदाबाद’ नारे लगाए। इसके बाद प्रदर्शनकारियों का गुस्सा थोड़ा ठंडा दिखा और उन्होंने सोनी को आगे जाने दिया।
इससे पहले गुरुवार (6 जनवरी 2022) को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के काफिले को भी प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने घेर लिया। तब चन्नी ने विरोध को देखते हुए अपने ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए कहा था और खुद प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की थी।
बता दें कि पंजाब के फिरोजपुर के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के काफ़िले को एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक रूके रहना पड़ा था। उनके काफिले को गुजरने वाले रास्ते को कथित किसानों ने ब्लॉक कर दिया था। इसे पीएम की सुरक्षा में एक बहुत बड़ी चूक माना जा रहा है और इसका देश भर में विरोध हो रहा है।