Monday, December 23, 2024
Homeराजनीतिपंजाब के CM ने अकाली नेताओं को बताया 'नशे का सौदागर': सदन में सिद्धू...

पंजाब के CM ने अकाली नेताओं को बताया ‘नशे का सौदागर’: सदन में सिद्धू संग हाथापाई की नौबत, BSF के अधिकार क्षेत्र के खिलाफ प्रस्ताव पास

सिद्धू ने कहा कि यह झड़प जानबूझकर की गई, क्योंकि विपक्ष डरा हुआ है। उन्होंने दावा किया कि चन्नी सरकार पंजाब के लोगों के विकास के लिए काम कर रही है और अगले पाँच साल के विकास को ध्यान में रखते हुए योजनाएँ तैयार की गई हैं।

पंजाब में सियासी संग्राम के बीच गुरुवार (11 नवंबर 2021) को विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों और सीमा में बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र के खिलाफ प्रस्ताव पास किया गया। इस दौरान सदन के भीतर ही नवजोत सिंह सिद्धू का अकाली दल के नेताओं के साथ जमकर तीखी बहस हुई और हाथापाई होते-होते रह गई।

सत्र के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अकाली दल के नेताओं को नशे का सौदागर कह दिया। चन्नी के इस बयान से अकाली दल के विधायक भड़क गए। उसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली दल के नेता आमने-सामने हो गए और बात हाथापाई तक पहुँचते-पहुँचते रह गई।

इस बीच अब नवजोत सिंह सिद्धू का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह झड़प जानबूझकर की गई, क्योंकि विपक्ष डरा हुआ है। उन्होंने दावा किया कि चन्नी सरकार पंजाब के लोगों के विकास के लिए काम कर रही है और अगले पाँच साल के विकास को ध्यान में रखते हुए योजनाएँ तैयार की गई हैं।

उन्होंने विपक्ष पर सरकार के कामकाज से लोगों के ध्यान को भटकाने का आरोप लगाते हुए राज्य पर भारी कर्ज की ओर ध्यानाकर्षण करने की कोशिश की। सिद्धू ने दावा किया कि हालात इतने भयावह हैं कि अगर ये नहीं सुधरे तो गृहयुद्ध जैसी स्थिति आ जाएगी।

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ बिल पास

वहीं, पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव को पास किया है। इसको लेकर पंजाब के कृषि मंत्री रणदीप सिंह ने कहा कि कॉन्ग्रेस की सरकार रहते पंजाब में केंद्रीय कृषि कानूनों को लागू नहीं होने दिया जाएगा। कृषि कानून पर बहस के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने अकाली दल पर निशाना साधा। उनका कहना है कि यह इतना अधिक महत्वपूर्ण मुद्दा है कि इसकी वजह से अब तक 600 किसानों की जान जा चुकी है।

इसके अलावा पंजाब विधानसभा ने आज केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र 15 किलोमीटर से 50 किलोमीटर किए जाने के फैसले के खिलाफ भी एक प्रस्ताव पास किया।

इसको लेकर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि उनकी सरकार पंजाब की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन जरूरत पड़ी तो केंद्र के इस फैसले के खिलाफ वे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएँगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -