लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गैर-राजनैतिक साक्षात्कार पर तंज कसा। जिसके बाद भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल के साथ कई अन्य ट्विटर यूजर्स ने राबड़ी देवी और लालू यादव पर जमकर निशाना साधा।
राबड़ी देवी ने ट्वीट किया, “मोदी कल लीची के शहर मुज़फ़्फ़रपुर आए थे। लोगों ने उनके आम खाने के तरीक़े के बाद पूछा कि लीची कैसे खाते हैं? काटकर, चूसकर या वाश-बेसिन के पास खड़े होकर? पीएम ने जवाब ही नहीं दिया क्योंकि पूछने वाला कोई हीरो-हिरोइन नहीं था? जवाब नहीं सूझा क्योंकि सवाल पूर्व निर्धारित और नियोजित नहीं था।”
मोदी कल लीची के शहर मुज़फ़्फ़रपुर आए थे लोगों ने उनके आम खाने के तरीक़े के बाद पूछा कि लीची कैसे खाते है?
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) May 1, 2019
काटकर, चूसकर या वाश-बेसिन पर खड़ा होकर? पीएम ने जवाब ही नहीं दिया क्योंकि पूछने वाला कोई हीरो-हिरोइन नहीं था? जवाब नहीं सूझा क्योंकि सवाल पूर्व निर्धारित और नियोजित नहीं था।
राबड़ी देवी के इस बयान के बाद परेश रावल ने उन्हें अपने ट्वीट में टैग करते हुए अप्रत्यक्ष रूप से चारा घोटाले का जिक्र किया। परेश रावल ने राबड़ी देवी के इस ट्वीट पर लिखा, “पर चारा तो कहीं भी कैसे भी खा सकते हैं।
पर चारा तो कही भी कैसे भी खा सकते है । https://t.co/qgcVUbNBrv
— Chowkidar Paresh Rawal (@SirPareshRawal) May 1, 2019
परेश रावल के इस ट्वीट पर और राबड़ी देवी के तंज पर कई ट्विटर यूजर्स ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री का जमकर मज़ाक उड़ाया। किसी ने उन्हें परेश रावल की तरह चारा घोटाले के मुद्दे पर घेरा तो किसी ने उनके मीडिया से बातचीत के ढंग को लेकर सवाल उठाए। कुछ लोगों ने पूछा कि उनका ट्विटर अकॉउंट कौन हैंडल करता है।
चाची जी ,आप एतना सारा बिना मतलब का बात खुदहै सोच के लिख दी कि कोनो लिखिस है अपच होय से
— Chowkidar Bhaskar Mishra (@Bhaskar01154750) May 1, 2019
लिखना तो दूर की बात इनको तो बोलना भी नहीं आता।
— Kalpana Prasad (@KalpanaPrasad03) May 2, 2019
शायद तेजू से लिखवाई होगी।?
#तुम यह बात पूछ कर फंसगी लोग तुम्हें पूछेंगे कि लालू ने चारा केसे खाया ट्वीट तो कर दिया #लालू_का_नही_सोचा हुन दे ज़बाब जनता को #लालू ने सारे पंजाब का चारा खा लिया #शर्म_नहीं_आई बेजुबानों का चारा खाते को अक्ल तुम को भी नहीं मुख्यमंत्री रहीं मोदी जी को लीची पूछ रही
— Salinder Singh Sandhu (@_salinder) May 2, 2019
आप खेती बाड़ी पर ही ध्यान दीजिए । आज की यह खबर देखकर शायद अंदाज हो गया होगा कि श्री @narendramodi जी क्या है । #मोदी_है_तो_मुमकिन_है pic.twitter.com/FuH2uYpkn8
— Chawkidar A.K.Singh (@aksinghmumbai) May 1, 2019