तमिलनाडु के मदुरई के अवनीयापुरम में जलीकट्टू (Jallikattu) का खेल शुरू हो चुका है। कॉन्ग्रेस ने जिस खेल को कभी ‘बर्बर’ बताकर भाजपा पर इसके राजनीतिकरण का आरोप लगाया था, उसी जलीकट्टू का मजा लेने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी अवनियापुरम के इस कार्यक्रम में पहुँच चुके हैं।
Shri @RahulGandhi arrives at Madurai airport to a warm welcome from the people of Tamil Nadu. #VanakkamRahulGandhi pic.twitter.com/JJlsDEo9Zd
— Congress (@INCIndia) January 14, 2021
राहुल गाँधी शायद ये भूल गए कि उन्हीं की पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और यहाँ तक कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस जलीकट्टू को ‘हिंसक’ और पशुओं पर अत्याचार वाला खेल बता चुके हैं। यही नहीं, साल 2016 के कॉन्ग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में जलीकट्टू को प्रतिबंधित करना भी शामिल था।
Mr manmohan singh wrote letter to against Jallikattu 2017 called it's cruel the same congress opposed Jallikattu, Rahul Gandhi attent Jallikattu madurai avaniapural #Goback_Rahul pic.twitter.com/Ls6QMKjqZK
— S mariappan (@smkamatchi) January 13, 2021
सोशल मीडिया पर राहुल गाँधी की जलीकट्टू में शामिल होने को लेकर जमकर खिंचाई हो रही है। वर्ष 2016 में, कॉन्ग्रेस ने जल्लीकट्टू को ‘बर्बर’ हरकत कहते हुए भाजपा पर इसे समर्थन देकर राजनीति करने का आरोप लगाया था।
In 2016, Congress called Jallikattu a 'Barbaric Practicec", accused BJP of doing politics by supporting it.
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) January 13, 2021
Now Rahul Gandhi is going to watch it, now Jallikattu is not 'Barbaric' for Congress? pic.twitter.com/FJ8PCsuST5
वहीं, शशि थरूर ने तो जनवरी, 2016 में भाजपा को घेरते हुए पशु कल्याण बोर्ड से आग्रह कर लिया था कि वो ‘बैलों को यातना’ देने वाले इस खेल पर एक्शन ले।
कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने बृहस्पतिवार (जनवरी 14, 2021) को जलीकट्टू में शामिल होने के बाद बयान दिया, “मैं यहाँ आया हूँ क्योंकि मुझे लगता है कि तमिल संस्कृति, भाषा और इतिहास भारत के भविष्य के लिए आवश्यक हैं और इसका सम्मान करने की आवश्यकता है।”
I have come here as I think Tamil culture, language & history are essential for India's future & need to be respected. I've come here to give a message to those who think that they can run roughshod over Tamil people, can push aside Tamil language & Tamil culture: Rahul Gandhi https://t.co/hzWYBtM6M7
— ANI (@ANI) January 14, 2021
राहुल गाँधी ने कहा कि तमिल संस्कृति को देखना काफी प्यारा अनुभव था और उन्हें ये देखकर बेहद खुशी हुई कि जलीकट्टू को व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से आयोजित किया जा रहा है। राहुल ने कहा कि वो उन लोगों को संदेश देने के लिए गए हैं, जो ये सोचते हैं कि वो तमिल संस्कृति को खत्म कर देंगे।
.@RahulGandhi in Madurai..#Pongal pic.twitter.com/9A5fC2yud0
— Ravi Sisodia ರವಿ (@ravi27kant) January 14, 2021