राजस्थान के नवलगढ़ से कॉन्ग्रेस विधायक राजकुमार शर्मा के भाई पर मारपीट का केस दर्ज हुआ है। यह आरोप GVK कम्पनी के HR ने लगाया है। शिकायत के मुताबिक मारपीट करने में विधायक के भाई के साथ उनके लगभग 25 समर्थक भी शामिल थे। पीड़ित का आरोप है कि विधायक ने चिट्ठी लिख कर कुछ लोगों को नौकरी देने के लिए कहा था, जो न पूरा कर पाने के कारण उनके साथ मारपीट की गई है। इस मामले में पुलिस जाँच की बात कह रही है।
अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक कॉन्ग्रेस विधायक राजकुमार शर्मा ने 24 नवम्बर 2021 को ही GVK कम्पनी के HR प्रवीण कुमार शिंदे को पत्र लिख कर 12 लोगों को नौकरी देने के लिए कहा था। यह माँग पूरी न कर पाने पर शिंदे को फोन पर गालियाँ और धमकियाँ आनी शुरू हो गई। प्रवीण इसे नज़रअन्दाज़ करते रहे। घटना के दिन अचानक ही विधायक के भाई अपने 25 साथियों के साथ आ धमके। उन्होंने HR को पीट दिया।
पीड़ित शिंदे ने घटना के 2 दिन बाद गाँधी नगर थाने में तहरीर दी है। GVK कम्पनी कई राज्यों में 108 एम्बुलेंस सेवा को संचालित करती है। ड्राइवरों की नियुक्ति आदि का जिम्मा GVK कम्पनी पर ही होता है। विधायक राजकुमार शर्मा इस से पहले भी विवादित छवि के नेता रहे हैं। उन पर साल 2018 में एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। बाद में जॉंच करते हुए CBCID ने आरोपों को झूठा बताते हुए केस बंद कर दिया था।