राजस्थान की गहलोत सरकार में मंत्री गोविंद मेघवाल ने हिंदुओं के त्योहार करवाचौथ पर विवादित टिप्पणी की है। उनका कहना है कि करवाचौथ के मौके पर जो औरतें छलनी का प्रयोग करती हैं वो अंधविश्वास का शिकार हैं।
"Women in China, US are living in the world of science, but it is unfortunate women in India see through sieve, talk about the long life of their husband on Karwa Chauth. But a husband never does the same for the long life of his wife," Rajasthan Minister Govind Ram Meghwal
— Press Trust of India (@PTI_News) August 20, 2022
जानकारी के मुताबिक, गोविंद राम मेघवाल ने शनिवार (20 अगस्त 2022) रात जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में डिजीफेस्ट के कार्यक्रम में अपना यह बयान दिया। उन्होंने वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के भाषण की तारीफ की और बोले,
“चीन में 80 फीसदी महिलाएँ काम करती हैं,अमेरिका में 50 फीसदी महिलाएँ काम करती हैं, इसलिए ये देश विज्ञान की दुनिया में जी रहे हैं। लेकिन हमारा दुर्भाग्य है कि हमारे यहाँ करवाचौथ पर महिलाएँ छलनी को देखती हैं।”
Govind Ram Meghwal, a minister for Rajasthan stating, it is unfortunate that Indian women still pray for their husbands' long lives on Karwa Chauth and see the moon through a sieve while those in industrialised nations live in the age of science.
— Pranjal Mishra 🇮🇳 (@PranjalmishraIN) August 21, 2022
pic.twitter.com/bm4PjDjUxO
गोविंद मेघवाल ने आगे छलनी वाली रस्म को अंधविश्वास से जोड़ा और कहा कि यहाँ केवल जाति-धर्म के नाम पर लड़वाने का काम हो रहा है। इसके बाद वह महात्मा ज्योतिबा फुले और डॉ अंबेडकर का उदाहरण देते दिखे और बताया कि शिक्षा बहुत जरूरी है। शिक्षा के बिन बुद्धि नहीं आएगी और बिन बुद्धि के पैसा नहीं आएगा। जीवन पशु के बराबर हो जाएगा।
गोविंद मेघवाल के बयान पर बीजेपी भड़की
गोविंद मेघवाल ने भले ही अपने बयान को शिक्षा के साथ जोड़ बैलेंस किया हो, लेकिन उन्होंने अपने बयान में जो हिंदू आस्थान पर सवाल उठाए उससे भाजपा भड़क गई है। बीजेपी के प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि हिंदू आस्थाओं का मजाक उड़ाना कॉन्ग्रेस नेताओं की परंपरा बन गई है। मंत्री ने हिंदुओं की आस्थाओं का मजाक उड़ाया है।
करवाचौथ पर टिप्पणी सुन यूजर्स ने उठाए सवाल
वहीं सोशल मीडिया पर गोविंद मेघवाल का बयान सुन लोग उनकी क्लास लगा रहे हैं। लोगों की माँग है कि गोविंद माफी माँगे। एक यूजर ने लिखा, “गजब! गोविंद रामजी को हिंदू रीति-रिवाज से भी तकलीफ है। वैसे इनकी जानकारी के लिए भारत में लाखों महिलाएँ हैं जो करवा चौथ, हिंदू संस्कृति निभाकर भी ऊँचे पदों पर आसीन है। अपनी सोच बदलिए। कभी दूसरे धर्म भी ज्ञान दीजिए जो आपका खास वोट बैंक भी है या डर लगता है।”
गजब! गोविंद रामजी को हिन्दू रीति-रिवाज से भी तकलीफ है।
— Dilip Jain | दिलीप जैन 🇮🇳 (@dilipjain1979) August 20, 2022
वैसे इनकी जानकारी के लिए भारत में लाखों महिलाये है जो करवा चौथ, हिन्दू संस्कृति निभाकर भी ऊंचे पदों पर आसीन है।
अपनी सोच बदलिए।
कभी दूसरे धर्म भी ज्ञान दीजिए जो आपका खास वोट बैंक भी है या डर लगता है❗️
गौतम अग्रवाल ने कहा, “फिर से कॉन्ग्रेस नेता ने हिंदू धर्म और उसकी रस्म का मजाक उड़ाया है। खुद को जनेऊधारी ब्राह्मण बताने वाले राहुल गाँधी अपने नेता के विचारों से सहमत हैं क्या।”
Again @INCIndia leader mocks #Hindu religion & it's rituals
— Gautam Aggarwal 🇮🇳 (@gauagg) August 20, 2022
खुद को जनेऊ धारी भ्राहमन बताने वाले @RahulGandhi क्या अपने पार्टी के नेता के विचारों से सहमत हैं
उल्लेखनीय है कि कॉन्ग्रेस नेता द्वारा इस तरह हिंदू रिवाजों का मखौल उड़ाए जाने के बाद जहाँ लोग कॉन्ग्रेस पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि दूसरे मजहब को लेकर ऐसी बातें क्यों नहीं कही जाती। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि कॉन्ग्रेस करे तो क्या करे। उन्हें पता है हिजाब, हलाला पर बात की तो हश्र क्या होगा। इसलिए वह हिंदू संस्कृति का मजाक उड़ाते हैं।
Poor guy is understanding the repercussions of talking about Hijab.
— Mahesh Joshi (@MaheshJ95622388) August 21, 2022
Smart man