ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार (मार्च 11, 2020) को यानी आज भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली। इस अवसर पर उन्होंने नड्डा समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया। उन्होंने इस फैसले को अपने जीवन के लिए नया रास्ता बताया। साथ ही ये भी कहा कि अब कॉन्ग्रेस वो पार्टी नहीं रही जो पहले थी।
सिंधिया के इस फैसले के बाद भाजपा में शामिल होने से पार्टी नेताओं में एक अलग ही खुशी देखने को मिल रही है। ट्विटर पर बधाई संदशों की बहार आ गई। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सिंधिया का इस अवसर पर अलग ही अंदाज में स्वागत किया। सिंधिया के भाजपा में शामिल होते ही उन्होंने ट्वीट पर लिखा, “स्वागत है महाराज, साथ है शिवराज।” कुछ ही देर के भीतर में साढ़े तीन हजार लोगों ने इसे रीट्वीट कर दिया। साथ ही एक हजार लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे डाली।
स्वागत है महाराज, साथ है शिवराज। @JM_Scindia
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 11, 2020
ज्योतिरादित्य के भाजपा में शामिल होते ही उनकी बुआ यशोधरा राजे ने भी इस पर अपनी खुशी जाहिर की और भतीजे को ढेरों शुभकामनाएँ दी। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “आज मैं बहुत खुश हूँ। अब सरकार शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बनेगी। हम खुश हैं क्योंकि मैंने उनके अंतर्गत काम किया है और जानती हूँ कि हमारे पास जनता के लिए कितनी लाजवाब योजनाएँ थी। मगर, आज वो नहीं हैं। मैं अपने भतीजे को शुभकामनाएँ देती हूँ और उम्मीद करती हूँ बुआ-भतीजे की जोड़ी अच्छा करेगी।”
Yashodhara Scindia, BJP: Very happy today. Govt will be formed under SS Chouhan’s leadership. We’re happy as I’ve worked under him&I know what wonderful schemes we had for people & today we don’t have those. Best wishes to my nephew, hope we’ll have a good aunt-nephew combination pic.twitter.com/1qKmhoD77g
— ANI (@ANI) March 11, 2020
सिंधिया के पार्टी में शामिल होने के बाद इसकी खुशी राजस्थान में भी दिखाई दी। यशोधरा राजे की बड़ी बहन और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने लिखा, “आज यदि राजमाता साहब हमारे बीच होतीं तो आपके इस निर्णय पर जरूर गर्व करती। ज्योतिरादित्य ने राजमाता जी द्वारा विरासत में मिले उच्च आदर्शों का अनुसरण करते हुए देशहित में यह फैसला लिया है, जिसका मैं व्यक्तिगत और राजनीतिक दोनों ही तौर पर स्वागत करती हूँ।”
आज यदि राजमाता साहब हमारे बीच होतीं तो आपके इस निर्णय पर जरूर गर्व करती। ज्योतिरादित्य ने राजमाता जी द्वारा विरासत में मिले उच्च आदर्शों का अनुसरण करते हुए देशहित में यह फैसला लिया है, जिसका मैं व्यक्तिगत और राजनीतिक दोनों ही तौर पर स्वागत करती हूं।@JM_Scindia@BJP4India
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) March 11, 2020
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी उनका पार्टी में स्वागत करते हुए लिखा, “भाजपा परिवार से जुड़ने पर आपका हार्दिक अभिनंदन है। मुबारक हो, ज्योतिरादित्य सिंधिया जी। भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो जनता की सेवा के लिए समर्पित है और हमेशा राष्ट्र को पहले रखती है। ये पार्टी काम करने योग्य है। यहाँ आपको अपना सही उद्देश्य मिलेगा।”
Hearty welcome to Shri @JM_Scindia on joining @BJP4India parivar. Congratulations #JyotirAdityaMScindia Ji! BJP is a party that is dedicated to serving people and always puts nation’s interest first. It’s a party worth working for. You will find your true purpose in this party! pic.twitter.com/hq4yFou2kH
— Pema Khandu (@PemaKhanduBJP) March 11, 2020
अकाली दल के नेता मंजिंदर सिंह सिरसा ने भी सिंधिया को कॉन्ग्रेस छोड़ने पर ट्विटर पर बधाई दी। उन्होंने लिखा, “युवा और जीवंत लोग बुजुर्गों और भ्रष्टाचारियों की पार्टी-कॉन्ग्रेस को छोड़ रहे हैं। स्वागत ज्योतिरादित्य सिंधिया।”
The young and vibrant are leaving Congress, the party of the old and corrupts!
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) March 11, 2020
Welcome @JM_Scindia @JPNadda @BJP4India @INCIndia
#JyotiradityaMScindia pic.twitter.com/b4puw5ELRR
गौरतलब है सिंधिया के भाजपा में शामिल होने पर जहाँ भाजपा के नेताओं और समर्थकों में खुशी की लहर है। वहीं कॉन्ग्रेसी नेता उन्हें अवसरवादी कहने से नहीं चूक रहे। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने इस पर बयान जारी करते हुए कहा है कि ऐसे अवसरवादियों को जल्द से जल्द पार्टी को छोड़ ही देना चाहिए। कॉन्ग्रेस पार्टी ने उन्हें 18 साल दिए। उन्होंने मौक़ा आने पर मौकापरस्ती दिखाई। लोग उन्हें सबक जरूर सिखाएँगे।
Rajasthan CM Ashok Gehlot, at Jaipur Airport on #JyotiradityaMScindia: Such opportunists should have left the party much earlier. Congress party gave him so much for 18 years. Mauka aane pe maukaparasti dikhai hai. People will teach him a lesson. pic.twitter.com/OYGap8FYWH
— ANI (@ANI) March 11, 2020