चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने बुधवार (4 मई, 2022) को देश में चल रहे हनुमान चालीसा विवाद (Hanuman Chalisa Row) पर बयान दिया। उन्होंने तर्क दिया कि जिसे हनुमान चालीसा पढ़ना है तो वो मंदिर में जाके पढ़े। उन्होंने कहा, “कोई क्यों जा रहा है मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने ये तो देश को तोड़ने के लिए किया जा रहा है। ऐसा करके इरिटेट किया जा रहा है कि वो रिएक्ट करें और दंगा-फसाद हो।”
लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा को लालू प्रसाद यादव ने गलत करार दिया। उन्होंने कहा कि ये देश के लिए बहुत ही खराब हो रहा है। इसके साथ ही लालू प्रसाद ने प्रशांत किशोर द्वारा नई पार्टी बनाने के सवाल पर आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि वो (प्रशांत किशोर) पूरा देश घूमे लेकिन वो लौटा दिए गए। अब वहीं पहुँच गए हैं, जहाँ उनका कोई ठिकाना नहीं है।
बेटी मीसा भारती के घर पर रहेंगे लालू प्रसाद
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को ही डोरंडा ट्रेजरी मामले में जमानत मिलने के बाद से ही उनकी रिहाई कागजातों के कारण लटक गई थी। बाद में उन्हें 28 अप्रैल को रिहाई का आदेश मिला, लेकिन एम्स के डॉक्टरों से हरी झंडी मिलने का इंतजार था। उन्होंने कहा कि वो अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर रहेंगे। उन्हें डॉक्टरों ने पानी कम पीने और संयम बरतने की सलाह दी है। लालू के मुताबिक, वे डॉक्टरों के कहे अनुसार ही दिनचर्या का पालन करेंगे। दो सप्ताह के बाद उनकी फिर से जाँच होगी। हालाँकि, उससे पहले वो पटना जाएँगे।