एक सप्ताह पहले की ही बात है। तब तत्कालीन कॉन्ग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने स्मृति ईरानी के लोकप्रिय शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के एक गाने को तोड़-फोड़ कर पैरोडी जैसा कुछ बनाते हुए गाया था, ‘रिश्तों के रूप बदलते हैं…’
“Kyunki Mantri Bhi Kabhi Graduate Thi”
— Youth Congress (@IYC) April 13, 2019
On point @priyankac19. ?? pic.twitter.com/N8pmhn75pN
कहते हैं कि राजनीति में, न कोई स्थायी दुश्मन है और न कोई स्थायी दोस्त। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर कटाक्ष करने के कुछ ही दिन बाद आज प्रियंका चतुर्वेदी ने शिव सेना के साथ हाथ मिलाने के लिए कॉन्ग्रेस के डूबते जहाज को छोड़ दिया है। शिवसेना, भाजपा की ही सहयोगी पार्टी है और प्रियंका की पूर्व पार्टी कॉन्ग्रेस के विरोधी भी।
चतुर्वेदी ने आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन किया, जहाँ उन्होंने पार्टी में उनका स्वागत किया।
Someone nominated by Bal Thackeray as Shiv Sena MP should talk about the BMC loot by his party before pointing at others. #Sly
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) August 14, 2016
Shiv Sena&BJP controlled Municipal corporation in Mumbai will continue making our lives miserable year on year every monsoon. Such a sham(e)
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) June 19, 2015
The price of compromise to stay in power, BJP gives away Mumbai Mayor’s Bungalow, a heritage property, for Bal Thackeray memorial.
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) November 18, 2015
मीडिया को संबोधित करते हुए चतुर्वेदी ने कहा कि उन्हें पता है कि वह अपने विचारों के लिए जवाबदेह होंगी। जब वह कॉन्ग्रेस की प्रवक्ता थीं, तब उन्होंने भाजपा के साथ-साथ शिवसेना के खिलाफ अपमानजनक बातें की थीं, लेकिन यह शिवसेना में शामिल होने से पहले बहुत पहले की बात है।
प्रियंका चतुर्वेदी ने ठाकरे को ‘परिवार’ में उनका स्वागत करने के लिए धन्यवाद दिया।