संसद के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन 24 जुलाई 2023 को भी दोनों सदनों में हंगामा देखने को मिला। विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि विपक्ष चर्चा से भाग रहा है। उल्लेखनीय है कि सत्र के पहले ही दिन सरकार ने साफ कर दिया था कि वह मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है। इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को पूरे मॉनसून सत्र के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा, “मणिपुर के बेहद संवेदनशील मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के सदस्यों ने चर्चा की माँग की है। मैं इस में सदन में चर्चा के लिए तैयार हूँ। मुझे नहीं मालूम कि विपक्ष चर्चा क्यों नहीं होने दे रहा। मैं विपक्ष के नेता से अनुरोध करता हूँ कि इस मुद्दे पर चर्चा होने दें। इस मसले पर पूरे पूरे देश को सच्चाई पता चले यह महत्वपूर्ण है।”
#WATCH | Government is ready for discussion on Manipur. Request Opposition to let discussion take place, says Union Home Minister Amit Shah in Lok Sabha. pic.twitter.com/rjHLzOcKu7
— ANI (@ANI) July 24, 2023
दरअसल विपक्ष इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर अड़ा हुआ है। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि गृह मंत्री अमित शाह ही इस मामले में जवाब देंगे। सरकार की कोशिश इस गतिरोध को खत्म कर सदन की कार्यवाही सुचारू करने की है। रिपोर्ट के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कॉन्ग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, टीएमसी के सुदीप बंधोपाध्य और डीएमके के टीआर बालू सहित विपक्ष के कई नेताओं से बात की है। पीएम मोदी ने भी इस मुद्दे पर कुछ वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की है। यदि विपक्ष का हंगामा जारी रहा तो भी सरकारी की तैयारी सत्र को खाली नहीं जाने देने की है। हंगामे के बीच ही विधायी कार्य निपटाए जा सकते हैं।
राज्यसभा में हंगामे के दौरान आप सांसद संजय सिंह वेल में चले गए। उपराष्ट्रपति व राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ की कुर्सी के सामने पहुँचकर विरोध करने लगे। इस दौरान वे धनखड़ को हाथ दिखाकर कुछ बोलते दिखे। सभापति के बार-बार कहने के बावजूद वे अपनी सीट पर जाने को तैयार नहीं हुए।
इसके बाद सदन के नेता पीयूष गोयल ने उनके निलंबन का प्रस्ताव रखा। गोयल ने कहा, “इस तरह की हरकत सही नहीं है। ये सदन के नियमों के खिलाफ है। मैं सभापति से अपील करता हूँ कि वे संजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई करें। सरकार संजय सिंह के सस्पेंशन के लिए प्रस्ताव लाती है कि उन्हें पूरे मॉनसून सत्र के लिए सस्पेंड किया जाए।” इसके बाद सदन ने ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित कर दिया।
#WATCH | Rajya Sabha Chairman suspends AAP MP Sanjay Singh for the remaining duration of the Monsoon session during the Opposition's protest in the House over the Manipur issue pic.twitter.com/YpNYIhhMck
— ANI (@ANI) July 24, 2023
इससे पहले मॉनसून सत्र के दूसरे दिन 21 जुलाई को सभापति ने AAP के सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा को सदन में व्यवहार का उचित पाठ पढ़ाया था। दरअसल दोनों दूसरे सदस्यों को बोलने नहीं दे रहे थे सदन की कार्यवाही को बाधित कर रहे थे। उसके बाद उपराष्ट्रपति ने उनसे कहा था कि राज्यसभा को उच्च-सदन कहा जाता है। ये बड़ों का सदन माना जाता है। ऐसे में यहाँ इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है।