Tuesday, May 7, 2024
Homeराजनीतिमणिपुर पर संसद में हंगामा जारी, बोले अमित शाह- चर्चा से भाग रहा है...

मणिपुर पर संसद में हंगामा जारी, बोले अमित शाह- चर्चा से भाग रहा है विपक्ष: AAP वाले संजय सिंह पूरे मॉनसून सत्र के लिए राज्यसभा से सस्पेंड

आप सांसद संजय सिंह राज्यसभा के वेल में चले गए। उपराष्ट्रपति व सभापति जगदीप धनखड़ की कुर्सी के सामने पहुँचकर विरोध करने लगे। बार-बार कहने के बावजूद अपनी सीट पर नहीं गए। इसके बाद उन्हें पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।

संसद के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन 24 जुलाई 2023 को भी दोनों सदनों में हंगामा देखने को मिला। विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। केंद्रीय गृह​ मंत्री अमित शाह ने कहा है कि विपक्ष चर्चा से भाग रहा है। उल्लेखनीय है कि सत्र के पहले ही दिन सरकार ने साफ कर दिया था कि वह मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है। इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को पूरे मॉनसून सत्र के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा, “मणिपुर के बेहद संवेदनशील मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के सदस्यों ने चर्चा की माँग की है। मैं इस में सदन में चर्चा के लिए तैयार हूँ। मुझे नहीं मालूम कि विपक्ष चर्चा क्यों नहीं होने दे रहा। मैं विपक्ष के नेता से अनुरोध करता हूँ कि इस मुद्दे पर चर्चा होने दें। इस मसले पर पूरे पूरे देश को सच्चाई पता चले यह महत्वपूर्ण है।”

दरअसल विपक्ष इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर अड़ा हुआ है। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि गृह मंत्री अमित शाह ही इस मामले में जवाब देंगे। सरकार की कोशिश इस गतिरोध को खत्म कर सदन की कार्यवाही सुचारू करने की है। रिपोर्ट के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कॉन्ग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, टीएमसी के सुदीप बंधोपाध्य और डीएमके के टीआर बालू सहित विपक्ष के कई नेताओं से बात की है। पीएम मोदी ने भी इस मुद्दे पर कुछ वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की है। यदि विपक्ष का हंगामा जारी रहा तो भी सरकारी की तैयारी सत्र को खाली नहीं जाने देने की है। हंगामे के बीच ही विधायी कार्य निपटाए जा सकते हैं।

राज्यसभा में हंगामे के दौरान आप सांसद संजय सिंह वेल में चले गए। उपराष्ट्रपति व राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ की कुर्सी के सामने पहुँचकर विरोध करने लगे। इस दौरान वे धनखड़ को हाथ दिखाकर कुछ बोलते दिखे। सभापति के बार-बार कहने के बावजूद वे अपनी सीट पर जाने को तैयार नहीं हुए।

इसके बाद सदन के नेता पीयूष गोयल ने उनके निलंबन का प्रस्ताव रखा। गोयल ने कहा, “इस तरह की हरकत सही नहीं है। ये सदन के नियमों के खिलाफ है। मैं सभापति से अपील करता हूँ कि वे संजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई करें। सरकार संजय सिंह के सस्पेंशन के लिए प्रस्ताव लाती है कि उन्हें पूरे मॉनसून सत्र के लिए सस्पेंड किया जाए।” इसके बाद सदन ने ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित कर दिया।

इससे पहले मॉनसून सत्र के दूसरे दिन 21 जुलाई को सभापति ने AAP के सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा को सदन में व्यवहार का उचित पाठ पढ़ाया था। दरअसल दोनों दूसरे सदस्यों को बोलने नहीं दे रहे थे सदन की कार्यवाही को बाधित कर रहे थे। उसके बाद उपराष्ट्रपति ने उनसे कहा था कि राज्यसभा को उच्च-सदन कहा जाता है। ये बड़ों का सदन माना जाता है। ऐसे में यहाँ इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बंगाल भर्ती घोटाले पर ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, बताया ‘फ्रॉड’: CJI चंद्रचूड़ बोले – जनता का विश्वास चला जाता है तो...

सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट के भर्ती रद्द करने के फैसले पर रोक लगा दी है।

‘पतंजलि’ केस में अब IMA ही फँस गया: जिस नियम के तहत बाबा रामदेव पर हुई कार्रवाई अब वही विवाद में, पुनर्विचार करेगी केंद्र...

ASG ने बताया कि 2018 में ड्रग्स-कॉस्मेटिक्स कानून की नियम संख्या 170 की अधिसूचना जारी की गई थी। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ 8-9 याचिकाएँ दायर हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -