Sunday, April 28, 2024
Homeराजनीति'ये कोई गली-नुक्कड़ नहीं है, जाकर संविधान पढ़ो और सीखो': संसद में हंगामा कर...

‘ये कोई गली-नुक्कड़ नहीं है, जाकर संविधान पढ़ो और सीखो’: संसद में हंगामा कर रहे संजय सिंह और राघव चड्ढा को उप-राष्ट्रपति ने फटकारा, कहा – 130 करोड़ लोग देख रहे

उन्होंने कहा कि वो हर सदस्य को बोलने का मौका देते हैं, अपनी बात रखने का मौका देते हैं, लेकिन ये कोई गली-सड़क नहीं है। उप-राष्ट्रपति के समझाने के बावजूद संजय सिंह और राघव चड्ढा हंगामा करते रहे।

मॉनसून सत्र के दूसरे दिन शुक्रवार (21 जुलाई, 2023) को भी भी संसद में विपक्ष का हंगामा जारी रहा। राज्यसभा में AAP के सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा ने हंगामा करते हुए दूसरे सदस्यों को भी नहीं बोलने दिया और कार्यवाही बाधित की। इस दौरान उप-राष्ट्रपति एवं सदन के सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें उचित व्यवहार का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि राज्यसभा को उच्च-सदन कहा जाता है, ये बड़ों का सदन माना जाता है, ऐसे में यहाँ इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा कि इस सदन में हम जो व्यवहार कर रहे हैं, उसे 130 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट सन्देश दिया कि हमें अपने व्यवहार से एक अच्छा उदाहरण पेश करना होगा, ताकि हमारी प्रशंसा हो। इस दौरान जब बीच में संजय सिंह और राघव चड्ढा ने हंगामा शुरू कर दिया तो सभापति ने उन्हें डाँटा कि क्या आप चुप नहीं रह सकते कुछ समय के लिए। उन्होंने कहा कि ये आपलोगों की आदत हो गई है कि बार-बार खड़े हो जाओ और बोलने लगो।

उन्होंने कहा कि वो हर सदस्य को बोलने का मौका देते हैं, अपनी बात रखने का मौका देते हैं, लेकिन ये कोई गली-सड़क नहीं है। उप-राष्ट्रपति के समझाने के बावजूद संजय सिंह और राघव चड्ढा हंगामा करते रहे। इस दौरान उन्होंने इनलोगों को संविधान पढ़ने की भी सलाह दी, ताकि वो समझ सकें कि क्या संवैधानिक है और क्या नहीं। उन्होंने कहा कि आपलोगों को संविधान पढ़ना चाहिए, ताकि आपका मार्गदर्शन हो, आपको चीजें पता चले और आप उस हिसाब से व्यवहार करे।

बता दें कि AAP के दोनों सांसद बार-बार खड़े हो जा रहे थे और अपनी सीट से अलग चले जा रहे थे। इस दौरान जगदीप धनखड़ ने राघव चड्ढा को सलाह दी कि वो अपनी प्रतिष्ठा को धूमिल न करें और इस तरह से सदन में इधर-उधर न घूमें। बार-बार ‘संविधान की रक्षा’ को लेकर हंगामा मचाए जाने और ‘असंवैधानिक’ शब्द का प्रयोग किए जाने पर उप-राष्ट्रपति ने इन दोनों को संविधान पढ़ने की सलाह दी। बता दें कि सदन में 2 दिनों से हंगामा जारी है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

IIT से इंजीनियरिंग, स्विटरजरलैंड से MBA, ‘जागृति’ से युवाओं को बना रहे उद्यमी… BJP ने देवरिया में यूँ ही नहीं शशांक मणि त्रिपाठी को...

RC कुशवाहा की कंपनी महिलाओं के लिए सैनिटरी नैपकिंस बनाती है। उन्होंने बताया कि इस कारोबार की स्थापना और इसे आगे बढ़ाने में उन्हें शशांक मणि त्रिपाठी की खासी मदद मिली है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe