गाँधी जयन्ती के अवसर पर कल हर किसी ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को याद किया। आमजनों से लेकर हर राजनैतिक पार्टी से जुड़े शख्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसी बीच कल सोशल मीडिया पर संभल से सपा के कुछ नेताओं का वीडियो वायरल होने लगा। जिसमें दिखा कि वे बापू की प्रतिमा के आगे फूट-फूटकर रो रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक ये नेता महात्मा गाँधी की प्रतिमा के पास श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुँचे थे, लेकिन इसी बीच ये इतने भावुक हो गए कि बापू-बापू करते हुए प्रतिमा पकड़कर रोने लगे।
बताया जा रहा है कि ये मामला चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के फव्वारा चौक का है। जहाँ सपा जिलाअध्यक्ष फिरोज खान और अन्य पदाधिकारी पहुँचे जरूर, लेकिन थोड़ी देर में बापू की याद में विलाप करने लगे। कई लोग इस दौरान जिलाध्यक्ष का ढांढस भी बँधाते नजर आए और फिरोज खान लगातार कहते रहे, “बापू आप कहाँ चले गए… आपने इतने बड़े देश को आजाद कराया और हमें आनाथ बनाकर चले गए।”
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुँचे समाजवादी पार्टी के नेता अपनी भावनाएँ सहेज नहीं पाए. बापू-बापू का करुण रुदन फूट पड़ा! pic.twitter.com/EMNs2yw38Y
— रोहित सरदाना (@sardanarohit) October 2, 2019
आजतक की खबर के मुताबिक बापू की प्रतिमा के आगे जिला अध्यक्ष करीब एक मिनट तक फफक-फफक के रोए और फिर अगला कार्यकर्म यानी सफाई का काम शुरू किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने आस-पास से एक ठेले का इंतजाम किया, लेकिन खबर के अनुसार यहाँ सपा कार्यकर्ता सफाई कम और फोटो ज्यादा खिंचाते नजर आए।
इस कार्यक्रम के दौरान फिरोज खान ने प्रदेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “स्वच्छ भारत मिशन के तहत भाजपा लाखों रुपए डकार रही है। आज इस देश में लूट खसोट मची हुई हैं, इसलिए बापू को याद करके मेरी आँखें भर आईं। मैं बहुत रोया हूँ।”
हालाँकि, बता दें सपा नेता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ, लोगों ने उनकी भावनाओं की कद्र न करते हुए उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। लोग उनके इस दुख को खराब एक्टिंग बताने लगे। बापू की तस्वीर के साथ तरह-तरह के मीम्स शेयर किए जाने लगे, ‘ओवरएक्टिंग के लिए 50 रुपए काट’ जैसी बात भी कई यूजर्स ने कही।
Did that 2nd guy got orgasm?. pic.twitter.com/bqSlvnSvHm
— Name (@krishan42) October 2, 2019
लोगों ने ये भी कहा कि ये सब ड्रामेबाजी है, अगर इनकी इनकी ठीक से जाँच की जाए तो देश के पैसे से चोरी की करोड़ों की संपत्ति और बैंक बैलेंस निकलेंगे, इनके बच्चे विदेशी शिक्षा प्राप्त करते मिलेंगे और ये यहाँ जनता को मूर्ख बनाकर फिर से सत्ता में आने और चोरी करने की रणनीति बना रहे है।
सब ड्रामेबाज है साले, जितना ड्रामा दिखा रहे है ये अगर इनकी ठीक से जांच की जाय तो देश के पैसे से चोरी की करोड़ो की संपत्ति और बैंक बैलेंस निकलेंगे,इनके बच्चे विदेशी शिक्षा प्राप्त करते मिलेंगे और ये यहाँ जनता को मूर्ख बनाकर फिर से सत्ता आने औऱ चोरी करने की रणनीति बना रहे है ।
— Govind Katiyar ?? (@govindkatiyarr) October 2, 2019