Monday, December 23, 2024
Homeराजनीति'BJP के साथ शिवसेना का रिश्ता आमिर खान और किरण राव की तरह, भारत-Pak...

‘BJP के साथ शिवसेना का रिश्ता आमिर खान और किरण राव की तरह, भारत-Pak वाला नहीं’: संजय राउत

“हमारे दोस्त (शिवसेना) ने हमारे साथ 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ा। लेकिन चुनाव के बाद उन्होंने (शिवसेना) उन्हीं लोगों (राष्ट्रवादी कॉन्ग्रेस पार्टी और कॉन्ग्रेस) से हाथ मिला लिया जिनके खिलाफ हमने चुनाव लड़ा था।”

महाराष्ट्र में चल रही सियासी हलचल के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बड़ा बयान दिया है। राउत ने भारतीय जनता पार्टी के साथ अपने रिश्तों की तुलना अभिनेता आमिर खान और उनकी पूर्व पत्नी किरण राव से की है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बयान के बाद उन्होंने अपनी टिप्पणी दी।

उन्होंने कहा, “हम भारत-पाकिस्तान नहीं हैं। आमिर खान और किरण राव को देखिए, यह उस तरह का रिश्ता है। हमारे (शिवसेना-बीजेपी के) राजनीतिक रास्ते अलग हैं लेकिन दोस्ती हमेशा बरकरार रहेगी।”

बता दें कि इससे पहले रविवार (4 जुलाई 2021) को ही देवेंद्र फडणवीस ने भाजपा और शिवसेना को लेकर अपना बयान दिया था। उन्होंने कहा था, “भाजपा और शिवसेना दुश्मन नहीं हैं, हालाँकि मतभेद हैं। स्थिति के अनुसार उचित निर्णय लिया जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा था, “हमारे दोस्त (शिवसेना) ने हमारे साथ 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ा। लेकिन चुनाव के बाद उन्होंने (शिवसेना) उन्हीं लोगों (राष्ट्रवादी कॉन्ग्रेस पार्टी और कॉन्ग्रेस) से हाथ मिला लिया जिनके खिलाफ हमने चुनाव लड़ा था।” वह बोले, “हमारा हाथ छोड़ कर हमारे साथी जिनके विरोध में चुनाव लड़ कर आए, उनका हाथ पकड़ कर चले गए। इसीलिए मतभेद पैदा हुआ। लेकिन वे हमारे शत्रु नहीं हैं। ”

गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनकी हाल की बैठक और भाजपा-शिवसेना के फिर से एक साथ आने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा था, “राजनीति में कोई ‘किंतु परंतु’ नहीं होता है। परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लिए जाते हैं।”

रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री के इसी बयान के बाद संजय राउत का जवाब आया। उनका ये बयान आमिर और किरण के साझा बयान के आधार पर है जिसमें वह अलग होने का ऐलान कर रहे हैं। साथ ही अपने फैन्स से कह रहे हैं,

“आपको बहुत दुख हुआ होगा। शॉक लगा होगा। लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि हम दोनों बहुत खुश हैं। हम एक ही परिवार हैं। हमारे रिश्ते में चेंज आया है लेकिन हम लोग एक दूसरे के साथ ही हैं। तो आप लोग ऐसा कभी मत सोचिएगा और पानी फाउंडेशन हमारे लिए आजाद की तरह है। जैसे हमारा बच्चा है आजाद वैसे ही पानी फाउंडेशन है।  हम लोग हमेशा फैमिली ही रहेंगे। आप लोग हमारे लिए दुआ कीजिए कि हम खुश हों। बस यही कहना था।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अब इस्लामी कानून से ब्रिटेन को हाँक रहे मुस्लिम, चल रहे 85 शरिया कोर्ट: 4 बीवी की रवायत को बढ़ावा, ग्रूमिंग गैंग के आतंक...

इंग्लैंड में वर्तमान में 85 ऐसी शरिया अदालतें चल रही हैं। मुस्लिमों के मसलों से निपटने के लिए बनाई गई यह शरिया अदालतें पूरे इंग्लैंड में फैली हुई हैं।

अल्लू अर्जुन के घर पर हमला करने वालों को मिली जमानत, कॉन्ग्रेसी CM रेवंत रेड्डी के साथ तस्वीरें वायरल: तोड़फोड़ के बाद ‘पुष्पा 2’...

बीआरएस नेता ने दावा किया है कि आरोपितों में से एक तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का आदमी था। वहीं कॉन्ग्रेस नेता ने इन आरोपों पर कोई बयान नहीं दिया है।
- विज्ञापन -