कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम इन दिनों आईएनएक्स मीडिया स्कैम में तिहाड़ में बंद हैं। उनके सांसद बेटे कार्ति चिदंबरम भी घोटाले में आरोपित हैं। अब कार्ति ने एक ऐसा कारनामा किया है जिससे वे खुद की जगहॅंसाई करवा बैठे।
असल में, कार्ति की मंशा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को घेरने की थी। जय बीसीसीआई के सचिव बने। उन्हें निशाना बनाते हुए कार्ति ने ट्वीट किया, “क्या होता अगर मेरे पिता के गृह मंत्री रहते हुए मुझे बीसीसीआई का सचिव चुना जाता। उस समय राष्ट्रवादी और भक्त इस पर कैसी प्रतिक्रिया देते?” लेकिन यह पैंतरा उन पर ही भारी पड़ गया। लोगों ने सोशल मीडिया में उनकी पोल खोलते हुए बताया कि वे किन-किन खेलों की संस्था से जुड़े रहे हैं।
What if I had been “elected” as @BCCI Secretary during UPA when my father was @HMOIndia, how would the “Nationalists” n Bhakts have reacted? #JustAsking https://t.co/EIYkEU43sO
— Karti P Chidambaram (@KartiPC) October 14, 2019
सोशल मीडिया यूजर्स ने कार्ति को याद दिलाया कि जब यूपीए की सरकार थी तब वह खुद कई खेल संस्थाओं में आसीन थे।
What if I had been “elected” as @BCCI Secretary during UPA when my father was @HMOIndia, how would the “Nationalists” n Bhakts have reacted? #JustAsking https://t.co/EIYkEU43sO
— Karti P Chidambaram (@KartiPC) October 14, 2019
एक यूजर ने लिखा कि खुद को टेनिस के शौकीन कहने वाले कार्ति ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष थे। मनमाना फैसले की आदत के कारण उन्हें एसोसिएशन से बाहर कर दिया गया था।
Wait, when did you become VP of All India Tennis Association and President of Bowling Federation of India? https://t.co/E954ZePMwO
— Gappistan Radio (@GappistanRadio) October 14, 2019
बता दें कि इस समय कार्ति चिदंबरम ऑल इंडिया कराटे-डू फेडरेशन के मुख्य संरक्षक हैं और टेनपिन बॉलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के प्रमुख भी।
Weren’t you Secretary-General of the Indian Tennis Players Association?
— Anuraag Saxena (@anuraag_saxena) October 14, 2019
Don’t remember you playing at Wimbledon. https://t.co/2XBhhlWLCs
कई लोगों ने कार्ति का मजाक उड़ाते हुए कहा कि वे बीसीसीआई के सचिव जैसे पद के लिए क्यों परेशान हो रहे हैं। उन्होंने तो इससे भी बड़े-बड़े काम किए हैं। मसलन, कम्पनियाँ बनाना, करोड़ों कमाना और पूरी दुनिया में संपत्ति खरीदना।
You did way better! Set up Companies, made millions,bought properties world over! Why settle for a paltry post like BCCI Secy?
— Savitri S (@Savitritvs) October 14, 2019
लोगों ने यहाँ तक कहा है कि कार्ति चिदंबरम कैसी बात कर रहे हैं? उनकी थाली में तो पहले से ही बहुत कुछ है। लेकिन फिर भी वो जनता का पैसा खाना चाहते हैं?
You already had lot of in your plates….. Otherwise you & @PChidambaram_IN would have taken that opportunity…..
— Satiesh Patel ~ સતીષ પટેલ ?? (@SatieshPatelBJP) October 14, 2019
What’s say….??!! Still hungry after eating all of public money…. ??
गौरतलब है कि जय शाह के बीसीसीआई सचिव बनने के बाद से उन्हें बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया में कई तरह का प्रोपगेंडा चल रहा है। लेकिन शायद कॉन्ग्रेसियों को याद नहीं है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत जैसे उनके नेता भी खेल प्रशासन से जुड़े हुए हैं।