Sunday, November 17, 2024
Homeराजनीतिगुजरात में कॉन्ग्रेस को 1 दिन में 2 झटके: अंबरीश डेर के बाद अब...

गुजरात में कॉन्ग्रेस को 1 दिन में 2 झटके: अंबरीश डेर के बाद अब दिग्गज नेता अर्जुन मोढवाडिया ने छोड़ा पार्टी का हाथ, न्याय यात्रा पहुँचने से पहले हलचल

गुजरात कॉन्ग्रेस को एक दिन में दो बड़े झटके लगे। पहले यहाँ अंबरीश डेर ने सोमवार (4 मार्च 2024) को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया। अब खबर है कि राम मंदिर के अपमान किए जाने से पार्टी से नाराज चल रहे अर्जुन मोढवाडिया ने भी पार्टी को अपना इस्तीफा दे दिया।

गुजरात कॉन्ग्रेस को एक दिन में दो बड़े झटके लगे। पहले यहाँ अंबरीश डेर ने सोमवार (4 मार्च 2024) को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया। अब खबर है कि राम मंदिर के अपमान किए जाने से पार्टी से नाराज चल रहे अर्जुन मोढवाडिया ने भी पार्टी को अपना इस्तीफा दे दिया।

उन्होंने कहा, “आप जानते होंगे कि 11 जनवरी 2024 को कॉन्ग्रेस पार्टी के नेतृत्व ने आयोध्या में बालक राम प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के निमंत्रण को अस्वीकार किया तो मैंने अपनी आपत्ति व्यक्त की। प्रभु राम केवल हिन्दुओं के लिए ही नहीं हैं, वे भारत की आस्था हैं। प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव को नामंजूर करके भारत की जनता की भावनाओं को ठेस पहुँचाने के कारण कॉन्ग्रेस पार्टी ने लोगों की भावनाओं को महसूस करने में विफल रही।”

इसके आगे उन्होंने कहा, “मेरी आपत्ति के बाद से, मैं बहुत से लोगों से मिला जो कॉन्ग्रेस पार्टी द्वारा आयोध्या में महोत्सव को बॉयकॉट करके भगवान राम के अपमान को लेकर आहत हैं। इस पवित्र अवसर से ध्यान भटकाने और अपमानित करने के लिए राहुल गाँधी ने असम में हंगामा खड़ा करने का प्रयास किया, जो हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं और भारत के नागरिकों को और भी नाराज कर दिया। इसके अतिरिक्त, पिछले कुछ वर्षों से मैंने महसूस किया कि मैं अपने जिले पोरबंदर और गुजरात राज्य की जनता के प्रति योगदान करने में असहाय हूँ।”

उन्होंने अपने पत्र में आगे कहा, “इसलिए, मैं अपनी कॉन्ग्रेस पार्टी की सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूँ, जो कि मैंने पिछले 40 वर्षों से जुड़े रहकर अपने पूरे जीवन का समर्पण किया है। मैं पार्टी के नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के प्रति आभारी हूं जिन्होंने मुझे पिछले चार दशकों से अपना प्यार और स्नेह प्रदान किया।”

अंबरीश डेर हुए पार्टी से अलग

वहीं अगर अंबरीश डेर की बात करें तो उनकी भी कॉन्ग्रेस से काफी समय से अनबन खी। कुछ समय पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल ने ऐलान किया था कि अंबरीश जल्द ही कॉन्ग्रेस छोड़ सकते हैं। अंबरीश डेर राजुला से पूर्व विधायक हैं जिनकी गिनती सौराष्ट्र से कॉन्ग्रेस के सीनियर नेताओं में होती थी। माना जा रहा है कि जल्द ही वो बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार (4 मार्च) को गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और अंबरीश डेर के बीच एक मीटिंग हुई थी। यह मीटिंग अहमदाबाद के साइंस सिटी इलाके में अंबरीश डेर के घर पर हुई थी। इस मीटिंग में गुजरात के लोक लेखक मायाभाई अहीर भी मौजूद थे। राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि अंबरीश डेर को बीजेपी में शामिल कराने के लिए मायाभाई अहीर ने काफी मेहनत की।

बैठक खत्म हो जाने के बाद अंबरीश डेर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे से पहले गुजरात कॉन्ग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगा कर अम्बरीश को 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया था। बताया जा रहा है कि मंगलवार (5 मार्च) को अंबरीश अपने समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हो सकते हैं। बताते चलें कि राहुल गाँधी की न्याय यात्रा गुजरात पहुँचने वाली है। ऐसे में यात्रा पहुँचने से ठीक पहले एक सीनियर नेता का पार्टी छोड़ना कई सवाल खड़े करता है।

राम मंदिर पर कॉन्ग्रेस के रुख से दुखी

इस्तीफे के बाद अंबरीश डेर ने दिव्य भास्कर से बातचीत की। इस रिपोर्ट के मुताबिक अंबरीश ने 5 मार्च की दोपहर 12:30 पर भाजपा में शामिल होने का एलान किया है। उन्होंने आगे कहा कि उनको किसी पद की इच्छा कभी नहीं रही क्योंकि वो कॉन्ग्रेस से भावनात्मक तौर पर जुड़े थे। अंबरीश ने भाजपा में मिलने वाली जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाने का संकल्प लेते हुए कहा कि राम मंदिर पर कॉन्ग्रेस के रुख से वो सबसे ज्यादा आहत हुए थे। इसी दौरान उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा में शामिल होने के लिए उन्होंने किसी से भी कोई डील नहीं की है।

फिलहाल अंबरीश ने अपना इस्तीफा कॉन्ग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेज दिया है। अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा, ”जय हिंद के साथ मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि वर्तमान हालातों को देखते हुए मैं कॉन्ग्रेस पार्टी के समस्त पदों से इस्तीफा दे रहा हूँ। कभी अतीत में मैंने कॉन्ग्रेस के बैनर तले जीत हासिल कर के लोगों की सेवा की है। इसके लिए मैं पार्टी को धन्यवाद देता हूँ।” ऑपइंडिया ने मायाभाई अहीर और अंबरीश डेर से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।

हालाँकि पिछले कुछ समय से राजनैतिक गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई थी कि अंबरीश डेर जल्द ही कॉन्ग्रेस छोड़ने वाले हैं। गौरतलब है कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कॉन्ग्रेस नेतृत्व को भी आमंत्रित किया गया था। इस निमंत्रण को कॉन्ग्रेस हाईकमान ने ठुकरा दिया था। अपनी पार्टी की इस तरह की हरकत से कई कॉन्ग्रेसी नेता काफी दुखी हुए थे जिसमें इसमें अंबरीश डेर भी शामिल हैं। तब उन्होंने अपने X हैंडल पर एक पोस्ट लिख कर अपनी ही पार्टी का विरोध किया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत का AAP से इस्तीफा: कहा- ‘शीशमहल’ से पार्टी की छवि हुई खराब, जनता का काम करने की जगह...

दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल एवं AAP पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकार पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

क्या है ऑपरेशन सागर मंथन, कौन है लॉर्ड ऑफ ड्रग्स हाजी सलीम, कैसे दाऊद इब्राहिम-ISI के नशा सिंडिकेट का भारत ने किया शिकार: सब...

हाजी सलीम बड़े पैमाने पर हेरोइन, मेथामफेटामाइन और अन्य अवैध नशीले पदार्थों की खेप एशिया, अफ्रीका और पश्चिमी देशों में पहुँचाता है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -