Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजNCP वाले शरद पवार ने केंद्रीय मंत्री गडकरी की जमकर तारीफ की, कहा- पहले...

NCP वाले शरद पवार ने केंद्रीय मंत्री गडकरी की जमकर तारीफ की, कहा- पहले 5000 km बनते थे सड़क, अब बनते हैं 12000 Km

पवार ने कहा, "अक्सर परियोजना का शिलान्यास होने के बाद कुछ नहीं होता है, लेकिन जब बात गडकरी की परियोजना की आती है तो कार्यक्रम के कुछ दिनों के बाद ही उस पर काम शुरू होते देखा जा सकता है।’’

महाराष्ट्र के अहमदनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में शनिवार (2 अक्टूबर 2021) को राष्ट्रवादी कॉन्ग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की। शरद पवार ने कहा, ”मैं इस समारोह में शामिल हो रहा हूँ, क्योंकि मुझे बताया गया था कि गडकरी अहमदनगर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने जा रहे हैं, जो शहर के लंबे समय से लंबित मुद्दों को हल करेंगे। वह चाहते थे कि मैं मौके पर मौजूद रहूँ।”

एनसीपी नेता ने कहा, “अक्सर परियोजना का शिलान्यास होने के बाद कुछ नहीं होता है, लेकिन जब बात गडकरी की परियोजना की आती है तो कार्यक्रम के कुछ दिनों के बाद ही उस पर काम शुरू होते देखा जा सकता है।’’ पवार ने कहा, ‘‘गडकरी शानदार उदाहरण हैं कि जनप्रतिनिधि राष्ट्र के विकास के लिए कैसे काम कर सकते हैं।”

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे याद है कि गडकरी के जिम्मेदारी (सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय) लेने से पहले लगभग 5,000 किलोमीटर का काम होता था, लेकिन उनके पद संभालने के बाद अब यह आँकड़ा बढ़कर 12,000 किलोमीटर को पार कर गया।’’

इसके साथ ही पूर्व कृषि मंत्री ने इलाके के किसानों को सलाह दी कि वे गन्ने का इस्तेमाल केवल चीनी उत्पादन तक सीमित नहीं रखें, बल्कि एथनॉल के कच्चे माल के तौर पर भी विचार करें।

वहीं, गडकरी ने कहा कि महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में सड़क परियोजनाओं को क्रियान्वित करते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने स्थानीय नदियों और नालों को भी साफ किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं (महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास मंत्री) हसन मुशरिफ को अहमदनगर में जल संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करने का सुझाव दूँगा।’’ बता दें कि मुशरिफ राकांपा नेता होने के साथ-साथ अहमदनगर जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं। वह भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -