महाराष्ट्र के अहमदनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में शनिवार (2 अक्टूबर 2021) को राष्ट्रवादी कॉन्ग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की। शरद पवार ने कहा, ”मैं इस समारोह में शामिल हो रहा हूँ, क्योंकि मुझे बताया गया था कि गडकरी अहमदनगर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने जा रहे हैं, जो शहर के लंबे समय से लंबित मुद्दों को हल करेंगे। वह चाहते थे कि मैं मौके पर मौजूद रहूँ।”
एनसीपी नेता ने कहा, “अक्सर परियोजना का शिलान्यास होने के बाद कुछ नहीं होता है, लेकिन जब बात गडकरी की परियोजना की आती है तो कार्यक्रम के कुछ दिनों के बाद ही उस पर काम शुरू होते देखा जा सकता है।’’ पवार ने कहा, ‘‘गडकरी शानदार उदाहरण हैं कि जनप्रतिनिधि राष्ट्र के विकास के लिए कैसे काम कर सकते हैं।”
मला आनंद आहे की, नगर जिल्ह्याच्या विकासाच्या दृष्टीने इथल्या लोकप्रतिनिधींच्या ज्या मागण्या होत्या, त्याबाबत विचार करण्यासाठी गडकरी आज इथे आले आहेत. या प्रश्नांचा अभ्यास करून योग्य वेळी, योग्य निर्णय ते घेतील, अशा अपेक्षा व्यक्त करतो. pic.twitter.com/LWMiYR8Bc0
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) October 2, 2021
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे याद है कि गडकरी के जिम्मेदारी (सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय) लेने से पहले लगभग 5,000 किलोमीटर का काम होता था, लेकिन उनके पद संभालने के बाद अब यह आँकड़ा बढ़कर 12,000 किलोमीटर को पार कर गया।’’
इसके साथ ही पूर्व कृषि मंत्री ने इलाके के किसानों को सलाह दी कि वे गन्ने का इस्तेमाल केवल चीनी उत्पादन तक सीमित नहीं रखें, बल्कि एथनॉल के कच्चे माल के तौर पर भी विचार करें।
वहीं, गडकरी ने कहा कि महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में सड़क परियोजनाओं को क्रियान्वित करते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने स्थानीय नदियों और नालों को भी साफ किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं (महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास मंत्री) हसन मुशरिफ को अहमदनगर में जल संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करने का सुझाव दूँगा।’’ बता दें कि मुशरिफ राकांपा नेता होने के साथ-साथ अहमदनगर जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं। वह भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे।