महाराष्ट्र के मुंबई का बता कर एक वीडियो मंगलवार (14 मई 2024) से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि शिवसेना (उद्धव ग्रुप) के सदस्यों ने चेम्बूर इलाके की एक रैली में इस्लामी झंडा फहराया था। हरे रंग के इस झंडे में चाँद-तारे देखे जा सकते हैं। भीड़ में नमाज़ी टोपी पहने कुछ मुस्लिम युवक भी दिख रहे हैं। नेटिजन्स के अलावा भाजपा नेता नीतेश राणे ने शिवसेना उद्धव गुट की आलोचना की है।
महाराष्ट्र भाजपा के नेता नितेश राणे ने 1:26 मिनट के इस वीडियो को अपने X हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो चेम्बूर इलाके के एक ओवरब्रिज के नीचे बनाया गया है। इस वीडियो में एक भीड़ आतिशबाजी कर रही है जिसकी वजह से सड़क पर ट्रैफिक जाम होने की स्थिति बन गई है। आसपास नमाजी टोपी पहने कुछ लोग दिख रहे हैं। इसी भीड़ के बीच में कुछ लोगों द्वारा चाँद-तारा छपा एक हरे रंग का बड़ा सा इस्लामी झंडा लहराया जा रहा है। झंडे को क्रेन पर लटकाया गया है। इसके नीचे एक माला भी झूल रही है।
UBT च्या मिरवणुकित पाकिस्तान चा झेंडा !
— nitesh rane ( Modi ka Parivar ) (@NiteshNRane) May 14, 2024
आता काय PFI , SIMI, AL QAEDA चे लोक मातोश्रीत बिर्याणी घेऊन जातील…
हे दाऊद च मुंबईत स्मारक पण बांधतील..
आणि म्हणे हा मा.बाळासाहेबांचा “असली संतान” pic.twitter.com/JA7pJcUx1d
भाजपा नेता नितेश राणे ने इस वीडियो को शेयर करते हुए उद्धव ठाकरे की निंदा की है। उन्होंने मराठी भाषा में कैप्शन में लिखा, “यूबीटी की रैली में लहराया पाकिस्तान का झंडा! अब आगे क्या? पीएफआई, सिमी और अल कायदा के लोग मातोश्री (उद्धव ठाकरे आवास) में बिरयानी खाएँगे ? जल्द ही मुंबई में दाऊद का स्मारक भी बनाया जाएगा। और वह (उद्धव) दावा करते हैं कि वो बाला साहेब ठाकरे के ‘असली बेटे’ हैं”।
नितेश राणे के अलावा कई अन्य यूजर में भी इस वीडियो को अलग-अलग तर्क देकर शेयर किया है। उमा माहेश्वरी श्रीधर ने लिखा, “हताशा देखो। उद्धव और संजय राऊत ने शिवसेना को क्या बना दिया।” उमा ने लोगों से उचित जवाब देने की उम्मीद जताई है।
@prettypadmaja This is UBT candidate campaign in Chembur. In India a Pakistan flag. See the desperation.Balasaheb'll turn in grave.What UBT,Sanjay Raut have REDUCED SS to! Marathi manoos I am sure'll not fall prey to the trio's sympathy pitch. I HOPE THEY GIVE A FITTING REPLY. pic.twitter.com/LkLtFxt7as
— Umamaheshwari Shreedhar (@MatungaMami) May 14, 2024
मेघ अपडेट नाम के हैंडल ने भी यह वीडियो शेयर किया है। X प्लेटफॉर्म पर इस हैंडल ने कैप्शन में लिखा कि बाला साहेब ठाकरे ने इस दिन की कल्पना भी नहीं की रही होगी। हैंडल ने इस हरकत को शिवसेना का पतन बताया है।
Video of an Islamic flag raised at INDI alliance Udhav's UBT candidate campaign in Chembur goes viral
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) May 14, 2024
The desperation. Balasaheb would have never thought about this. What UBT, Sanjay Raut have REDUCED SS to! What a downfall ! pic.twitter.com/mR4eA5GyxV
@eternalroute नाम के X हैंडल कर्वज्ञ ने प्रशासन से वीडियो में दिख रहे लोगों पर कार्रवाई की माँग की है। भीड़ में शामिल लोगों पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस हरकत से साम्पद्रायिक सौहार्द बिगड़ सकता है।
It's important for authorities to take appropriate action to ensure that communal harmony is maintained and that all citizens feel safe and represented in the democratic process.
— कर्वज्ञ (@eternalroute) May 14, 2024
इन सभी के अलावा कई अन्य यूजर्स ने अपने-अपने शब्दों में उद्धव ठाकरे और उनके शिवसेना गुट की आलोचना की है।
यहाँ ये ध्यान रखना होगा कि कुछ नेटिजन्स ने झंडे को पाकिस्तानी बताया है जो कि सही नहीं है। रैली में लहराया गया झंडा इस्लामी है। पाकिस्तानी और इस इस्लामी झंडे में सफेद पट्टी का एक मामूली सा फर्क है।
भाजपा से हाथ नहीं मिलाएँगे उद्धव
गौरतलब है कि इसी सप्ताह उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया है कि वो भविष्य में नरेंद्र मोदी और भाजपा से कभी हाथ नहीं मिलाएँगे। भाजपा को विश्वासघाती बताते हुए उद्धव ने दावा किया है कि लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी हारेगी। उद्धव ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर महाराष्ट्र के प्रति द्वेष भाव रखने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लिए आने वाली परियोजनाओं को दूसरे प्रदेशों में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
बकौल उद्धव इन चुनावों के बाद मोदी की तानाशाही वाला राज खत्म हो जाएगा। उन्होंने गारंटी देते हुए यह भी कहा कि INDI गठबंधन देश में नई सरकार बनाएगा जिस से महाराष्ट्र को पुराना गौरव हासिल होगा। बताते चलें कि 48 लोकसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में अंतिम चरण का चुनाव 20 मई को है। इसमें मुंबई, कल्याण, पालघर और ठाणे आदि इलाकों में वोट डाले जाएँगे।