लोकसभा में कॉन्ग्रेस सांसद दल के मुखिया अधीर रंजन चौधरी ने ऐसी बयानबाजी कर डाली, जिससे सत्ताधारी भाजपा के साथ-साथ उनके अपने संप्रग की अध्यक्षा सोनिया गाँधी भी नाराज़ हो गईं। उन्होंने कश्मीर मसले पर बिल लाने की सरकार की हैसियत को ही चुनौती दे डाली। अधीर रंजन चौधरी के अनुसार चूँकि कश्मीर मामला 1948 से संयुक्त राष्ट्र (UN) में लंबित है, तो भला यह आंतरिक मसला कैसे हो गया, और सरकार इस पर कोई बिल कैसे ला सकती है।
उनके इस बयान पर भड़के गृह मंत्री और भाजपा सुप्रीमो अमित शाह ने तो उन्हें खरी-खोटी सुनाई ही, खुद सोनिया गाँधी भौंचक्की नज़र आईं। इंडिया टुडे के पत्रकार शिव अरूर ने सोनिया गाँधी के रिएक्शन का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया। इसमें सोनिया गाँधी अधीर रंजन चौधरी की बातों से न केवल हैरान नज़र आतीं हैं, बल्कि पीछे पलट अन्य कॉन्ग्रेस नेताओं से स्पष्टीकरण माँगती भी दिखतीं हैं।
Don’t miss Sonia Gandhi’s reaction when Adhir Ranjan Choudhury made his ludicrous blunder in Lok Sabha earlier today: pic.twitter.com/STJxuEmgbI
— Shiv Aroor (@ShivAroor) August 6, 2019
उनके इस बयान पर गृह मंत्री अमित शाह ने कॉन्ग्रेस को घेरते हुए कहा, “आप ये स्पष्ट कर दें कि ये कॉन्ग्रेस का स्टैंड है कि संयुक्त राष्ट्र कश्मीर को मॉनिटर कर सकता है।” इस पर निचले सदन में दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। शाह ने सदन में यह भी साफ़ किया कि वह जब भी “कश्मीर” बोलेंगे, तो उनका तात्पर्य पाकिस्तान और चीन के कब्ज़े वाले गुलाम कश्मीर से भी होगा।