मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में तिहाड़ में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एक नया पत्र जारी किया है। इस पत्र में उसने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि इसमें सुकेश ने केजरीवाल को महाठग कहा है। साथ ही दावा किया है कि केजरीवाल ने उन्हें 50 करोड़ रुपए के बदलने राज्यसभा सीट देने का वादा किया था।
टाइम्स नाऊ द्वारा शेयर की गई वीडियो में पत्र की कॉपी दिखाई गई है। इसके मुताबिक सुकेश ने केजरीवाल के लिए लिखा, “अगर आपके हिसाब से मैं दुनिया का सबसे बड़ा ठग हूँ तो आपने मुझसे किस बिनाह पर 50 करोड़ लिए और मुझको राज्यसभा सीट देने का वादा किया। ये सब क्या आपको महाठग नहीं बनाता?”
Conman Sukesh in his latest letter accused Delhi CM Kejriwal of corruption and called him 'Maha Thug'.
— TIMES NOW (@TimesNow) November 5, 2022
Sukesh was referred to as 'MahaThag' whereas he is not convicted in any of the cases yet : Anant, Sukesh Lawyer@ShrutiNanda17 sheds more light on the controversy pic.twitter.com/eHKytnyoln
आगे सुकेश ने सीएम केजरीवाल से पत्र में यह भी पूछा कि आखिर उन्हें क्यों कहा गया था कि वो 20-30 व्यक्तियों को लाए जो पार्टी को 500 करोड़ रुपए दे सकें। चंद्रशेखर ने पूछा, “आखिर आपने क्यों भीखाजी कामा प्लेस में साल 2011 में मेरी डिनर पार्टी में सत्येंद्र जैन के साथ शिरकत की, क्यों आपने मुझसे सत्येंद्र जैन के फोन से 2017 में बात की।”
"Kejriwal Ji why you forced me to bring 20-30 individuals to contribute Rs 500 cr to the party in return of seats," reads Sukesh Chandrashekhar's letter that has been confirmed by his lawyer pic.twitter.com/ykRxNsJbyz
— ANI (@ANI) November 5, 2022
उल्लेखनीय है कि सुकेश चंद्रशेखर का यह पत्र उन्हें केजरीवाल द्वारा ठग बताए जाने के बाद सामने आया। इस पत्र में किए गए दावों से साफ हो रहा है कि आप नेताओं के सुकेश चंद्रशेखर से संबंध रहे। इससे पहले सुकेश ने अपने वकील के नाम पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि जब से उसने दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना को खत लिखकर शिकायत की है उसके बाद से उन्हें सत्येंद्र जैन और तिहाड़ के पूर्व डीजी धमका रहे हैं।