Saturday, November 16, 2024
Homeराजनीतिगुजरात में भाजपा को 131 तो हिमाचल में मिल सकती है 42 सीटें: 'Times...

गुजरात में भाजपा को 131 तो हिमाचल में मिल सकती है 42 सीटें: ‘Times Now Navbharat’ का सर्वे, कुछ ऐसा रहेगा AAP-कॉन्ग्रेस का हाल

'टाइम्स नाउ नवभारत' के सर्वे के अनुसार, गुजरात में भाजपा को 125-131 सीटें मिल सकती हैं, जबकि हिमाचल प्रदेश में पार्टी को 38-42 सीटें प्राप्त हो सकती हैं।

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव इसी साल होने वाले हैं। ताज़ा सर्वे में दोनों ही राज्यों में भाजपा दमदार वापसी करती हुई दिख रही है। ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ के सर्वे के अनुसार, गुजरात में भाजपा को 125-131 सीटें मिल सकती हैं, जबकि हिमाचल प्रदेश में पार्टी को 38-42 सीटें प्राप्त हो सकती हैं। जहाँ गुजरात में बहुमत का जादुई आँकड़ा 92 है, वहीं हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाने के लिए 35 सीटों की ज़रूरत होती है।

इस ओपिनियन पोल की मानें तो गुजरात में बीजेपी को 48%, कॉन्ग्रेस पार्टी को 21%, अरविंद केजरीवाल की AAP को 24%और अन्य को 7% वोट प्राप्त हो सकते हैं। इस सर्वे में ‘आम आदमी पार्टी’ को गुजरात में दमदार उपस्थिति दर्ज कराते हुए दिखाया गया है। लेकिन, अब तक के सभी सर्वे में दोनों राज्यों में भाजपा की ही सरकार बनती दिख रही है। गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की वापसी की संभावना है।

‘Times Now Navbharat’ के सर्वे के अनुसार, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में बीजेपी को 38-42, कॉन्ग्रेस को 25-29, AAP को 0-1 और अन्य को 1-2 सीट मिल सकती है। वहीं गुजरात में बीजेपी को 125-131, कॉन्ग्रेस को 29-33, AAP को 18-22 और अन्य के खाते में 2-4 सीटें जाती दिखाई गई हैं। वोट प्रतिशत की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को 47%, कॉन्ग्रेस को 40%, AAP को 6% और अन्य को 7% वोट शेयर प्राप्त होगा।

इससे पहले इन चुनावों से पहले एबीपी सी-वोटर (ABP C-VOTER) ने दोनों राज्यों में ओपिनियन पोल किया था। इस ओपिनियन पोल के हिसाब से गुजरात में भाजपा 135 से 143 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूम में सामने आएगी। यानी गुजरात मे भाजपा को 40 सीटों का लाभ होता दिख रहा है। वहीं, हिमाचल प्रदेश की बात करें तो एबीपी सी-वोटर के ओपिनियन पोल के अनुसार, यहाँ की कुल 68 सीटों में से सत्तारूढ़ भाजपा 37 से 45 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आ सकती है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -