गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव इसी साल होने वाले हैं। ताज़ा सर्वे में दोनों ही राज्यों में भाजपा दमदार वापसी करती हुई दिख रही है। ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ के सर्वे के अनुसार, गुजरात में भाजपा को 125-131 सीटें मिल सकती हैं, जबकि हिमाचल प्रदेश में पार्टी को 38-42 सीटें प्राप्त हो सकती हैं। जहाँ गुजरात में बहुमत का जादुई आँकड़ा 92 है, वहीं हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाने के लिए 35 सीटों की ज़रूरत होती है।
इस ओपिनियन पोल की मानें तो गुजरात में बीजेपी को 48%, कॉन्ग्रेस पार्टी को 21%, अरविंद केजरीवाल की AAP को 24%और अन्य को 7% वोट प्राप्त हो सकते हैं। इस सर्वे में ‘आम आदमी पार्टी’ को गुजरात में दमदार उपस्थिति दर्ज कराते हुए दिखाया गया है। लेकिन, अब तक के सभी सर्वे में दोनों राज्यों में भाजपा की ही सरकार बनती दिख रही है। गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की वापसी की संभावना है।
‘Times Now Navbharat’ के सर्वे के अनुसार, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में बीजेपी को 38-42, कॉन्ग्रेस को 25-29, AAP को 0-1 और अन्य को 1-2 सीट मिल सकती है। वहीं गुजरात में बीजेपी को 125-131, कॉन्ग्रेस को 29-33, AAP को 18-22 और अन्य के खाते में 2-4 सीटें जाती दिखाई गई हैं। वोट प्रतिशत की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को 47%, कॉन्ग्रेस को 40%, AAP को 6% और अन्य को 7% वोट शेयर प्राप्त होगा।
#HimachalPradesh विधानसभा चुनाव 2022 पर सबसे बड़ा #OpinionPoll, बीजेपी की सरकार बनने के आसार#TNNETGOpinionPoll #HimachalPradeshElections2022 #HimachalPradeshElections #BJP https://t.co/Lz6EC5gcvN
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) October 15, 2022
इससे पहले इन चुनावों से पहले एबीपी सी-वोटर (ABP C-VOTER) ने दोनों राज्यों में ओपिनियन पोल किया था। इस ओपिनियन पोल के हिसाब से गुजरात में भाजपा 135 से 143 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूम में सामने आएगी। यानी गुजरात मे भाजपा को 40 सीटों का लाभ होता दिख रहा है। वहीं, हिमाचल प्रदेश की बात करें तो एबीपी सी-वोटर के ओपिनियन पोल के अनुसार, यहाँ की कुल 68 सीटों में से सत्तारूढ़ भाजपा 37 से 45 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आ सकती है।