महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी बाला साहेब शिवसेना के सासंद राहुल शेवाले ने बुधवार (21 दिसंबर 2022) को संसद में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। उनके बाद शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के विधायक भरत गोगावले (Bharat Gogavale) और बीजेपी विधायक नितेश राणे (Nitesh Rane) ने महाराष्ट्र विधानसभा में आज सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत का मुद्दा उठाया और इस मामले की जाँच की माँग की। इसके बाद सदन में विधायकों का हंगामा शुरू हो गया।
वहीं डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान किया कि इस मामले की जाँच अब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा करवाई जाएगी। यह जाँच बिलकुल निष्पक्ष होगी
Nagpur | Shiv Sena (Eknath Shinde faction) MLA Bharat Gogavale and BJP MLA Nitesh Rane raised the issue of Disha Salian’s death in the Maharashtra Assembly and demanded an inquiry. A ruckus by MLAs in the House followed this.
— ANI (@ANI) December 22, 2022
नितेश राणे ने इस मामले में आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट कराने की माँग भी की है। राणे ने गुरुवार (22 दिसंबर 2022) को मीडियाकर्मियों से कहा, “दिशा सालियान की मौत का सच सामने आने दीजिए। यह मामला अभी भी मुंबई पुलिस के पास है। अभी तक इसकी सीबीआई जाँच नहीं कराई गई है। मैं सीएम से इसकी जाँच कराने का अनुरोध करूँगा। फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पूरी किताब के पन्ने अभी मिलने बाकी हैं। आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए।”
Let truth about Disha Salian case come out,it’s still with Mumbai Police¬ yet investigated by CBI. I’ll request CM to investigate it. Final postmortem report yet to come&pages of entire book yet to be found.Narco test of Aaditya Thackeray must be conducted: BJP MLA Nitesh Rane pic.twitter.com/1UtsAINeEM
— ANI (@ANI) December 22, 2022
बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि सुशांत सिंह राजपूत और उनकी मैनेजर दिशा सालियान मौत का केस फिर से खोला जाए। दिशा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है। इसलिए अगर आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट किया जाता है, तो सच्चाई सामने आ जाएगी। जैसे श्रद्धा वाकर मर्डर केस में आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट कराया गया था, वैसे ही आदित्य ठाकरे का भी नार्को टेस्ट कराया जाए।
नितेश राणे ने यह भी कहा कि सुशांत राजपूत मौत मामले में आदित्य ठाकरे का नाम ही क्यों लिया जा रहा है। राहुल शेवाले कभी मातोश्री के चाहने वाले थे। उन्होंने ही इस मुद्दे को उठाया था। शेलावे का कहना है कि सुशांत की मौत से पहले रिया चक्रवर्ती को आदित्य ठाकरे 44 कॉल आए हैं।” नितेश राणे ने पूछा, फिर इस मामले में जाँच अधिकारी क्यों बदले गए।
बता दें कि लोकसभा में सांसद राहुल शेवाले ने कहा था, “रिया चक्रवर्ती को सुशांत की मौत से पहले 44 बार AU के नाम से फोन किया गया। रिया चक्रवर्ती की लीगल टीम ने AU को अनन्या उदास बताया था, लेकिन बिहार पुलिस की जाँच में AU का मतलब आदित्य उद्धव ठाकरे था। इसकी जाँच की जानी चाहिए और सच्चाई सामने आनी चाहिए।”
हालाँकि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ने इसे सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपनी पार्टी के प्रति वफादार नहीं रहा उससे किसी तरह अपेक्षा नहीं की जा सकती। वैसे यह पहली बार नहीं है जब सुशांत और उनकी मैनेजर रही दिशा सालियान को लेकर आदित्य पर सवाल उठे हैं। इससे पहले इस केस में उनका नाम कई बार लिया गया है। अब इस मामले की जाँच स्पेशन इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा होगी। यह ऐलान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा किया गया है।