कहते हैं समुदाय विशेष में नए-नए पहुँचे लोग अपनी निष्ठा साबित करने के लिए प्याज का अत्यधिक ही सेवन करने लगते हैं। कुछ ऐसा ही मंजर आज ट्विटर पर देखने को मिला जब दलितों के स्वघोषित सर्वश्रेष्ठ नेता डॉ. उदित राज ने भाजपा को बुरा भला कहना शुरू कर दिया। उदित राज अभी-अभी भाजपा छोड़कर (घोषित रूप से, टिकट न मिलने की नाराजगी के कारण) कॉन्ग्रेस में शामिल हुए हैं, और इसलिए जाहिर तौर पर उनके लिए जरूरी था कि वे कॉन्ग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के प्रति ‘स्वामिभक्ति’ साबित करें- जो कि कॉन्ग्रेस के सुप्रीमो कल्चर का हिस्सा है।
चुप रहता तो भाजपा मुझे प्रधानमंत्री भी बना देती पर मैं चुप रहने के लिए पैदा नहीं हुआ , जब जब गरीब, दलितों , पिछड़ों, महिलाओं पर कोई संकट आएगा तो मैं उसका खुलकर विरोध करूंगा।
— Dr. Udit Raj, MP (@Dr_Uditraj) April 25, 2019
मेरे होते हुए देश में सभी अपने हक के साथ सर उठा कर जीयेंगे।#AbHogaNYAY #BJP_भगाओ_देश_बचाओ
मोदी और भाजपा को, जिनके साथ वह खाली एक हफ्ते पहले तक इस हद तक खड़े थे कि नाम में भी चौकीदार लगा लिया था, गरियाने में राहुल गाँधी के प्रति स्वामिभक्ति दिखाने के साथ-साथ उदित राज ने खुद को भी अवसरवादी नहीं बल्कि बलिदानी और कमजोरों का मसीहा दिखाने की कोशिश की। पर उद्यमी और दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने उनकी कोशिश पर तीखा तंज कस दिया।
सही कह रहे ही सर, मोदी जी को अभी फोन आया था । कह रहे थे चुप रहता तो इसको अमरीका का राष्ट्रपति बना देता। https://t.co/LXkcEgdyj9
— Chowkidar Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) April 25, 2019
तिलमिलाए उदित राज ने उन्हें छोटा मुँह बड़ी बात कहने वाला कहने के साथ यह जताने की भी कोशिश की कि जब भाजपा में बग्गा की कोई सुनवाई नहीं थी, तब उदित राज ने उन्हें ‘सहारा’ दिया था। यानि फिर से खुद को बग्गा की ‘गद्दारी’ का पीड़ित दिखाने की कोशिश। (जोकि अपने आप में हास्यास्पद है, यह देखते हुए कि खुद उदित राज ने एक टिकट कटते ही भाजपा को गच्चा दे दिया)
छोटे मुंह बड़ी बातें ………
— Dr. Udit Raj, MP (@Dr_Uditraj) April 25, 2019
याद होगा जब पार्टी में तुम्हारी कोई सुध नही ले रहा था। https://t.co/lctM055vpo
बग्गा भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी उदित राज को कुछ पुराने दिन याद दिला दिए…
छोटा मुँह बड़ी बातें …….
— Chowkidar Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) April 25, 2019
काल करके RT krdo, DM करके RT कर दो वाले मेसज । स्क्रीनशॉट डालू ? https://t.co/NYdL7DuBy3
सोशल मीडिया ने लेने शुरू किए मजे
इस बीच सोशल मीडिया यूजर्स ने भी डॉ. उदित राज के मजे लेने शुरू कर दिए।
एक ने लिखा:
इतने बड़े MP होकर ये अब? छि छि। यह सुनकर @Dr_Uditraj जी के करोड़ों समर्थको में, जिसमे मैं भी आता हूँ, निराशा दौड़ गयी है। इस आदमी के लिए हम लोग फावड़ा, गैंती, बेलचा, लाठी लेकर सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुँचाने निकले थे? शर्मनाक। जा रहे है हम करोड़ों लोग अपने घर वापस।
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) April 25, 2019
इसी बीच किसी ने उनके ही पुराने tweet उठा कर स्क्रीनशॉट चिपकाने शुरू कर दिए, जिनमें उदित राज ने कॉन्ग्रेस की घनघोर आलोचना की थी।
बेरोजगार ये भूल गए है आज कल जब से कांग्रेस जॉइन की है???????? pic.twitter.com/mD7pKCDVac
— ?? चौकीदार(नी)अदिति ?? (@ADITIJOSHI01) April 25, 2019