तमिलनाडु के विधानसभा चुनावों में इस बार बीजेपी खाता खोलने में सफल रही है। उसे 4 सीटों पर कामयाबी मिली है। इनमें से एक सीट कोयंबटूर दक्षिण की भी है। त्रिकोणकीय मुकाबले में यहाँ बाजी बीजेपी की वनाती श्रीनिवासन के हाथ लगी। मक्कल निधि मय्यम (MNM) बनाकर राजनीति के मैदान में उतरे कमल हासन के चुनाव लड़ने की वजह से यह सीट चर्चा में रही थी।
वनाती ने हासन को 1728 वोटों के करीबी अंतर से हराया। वे पहली बार विधायक बनी हैं। 2 मई को हुई मतगणना के शुरुआती दौर में एमएनएम के कमल हासन आगे चल रहे थे। लेकिन कुछ दौर की गिनती के बाद कॉन्ग्रेस के मयूरा जयाकुमार ने बढ़त बना ली। शुरुआत में तीसरे नंबर पर चल रही बीजेपी की वनाती श्रीनिवासन ने आखिर के राउंडों में बढ़त बनाते हुए जीत हासिल की।
विधानसभा चुनाव से पहले कयास लग रहे थे कि कमल हासन चुनावी समर में चेन्नई से उतरेंगे। लेकिन आखिर में उन्होंने कोयंबटूर दक्षिण की सीट चुनी थी। 1.75 लाख वोटर्स वाले कोयंबटूर साउथ में एमएनएम प्रमुख कमल हासन के चुनाव लड़ने का ऐलान करने से यहाँ मुकाबला रोचक हो गया था। उनको चुनौती देने के लिए कॉन्ग्रेस ने पार्टी के तमिलनाडु प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष मयूरा जयकुमार तो बीजेपी ने राष्ट्रीय महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनाती श्रीनिवासन को मैदान में उतारा।
बीजेपी की 50 वर्षीय नेता और चेन्नई हाई कोर्ट की वकील वनाती श्रीनिवासन कोयंबटूर में काफी लोकप्रिय रही हैं। उन्हें पिछले साल अक्टूबर में ही बीजेपी महिला मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी। उस समय इस फैसले को तमिलनाडु के विधानसभा चुनाव से ही जोड़कर देखा गया था।
गौरतलब है कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी के धुर आलोचक रहे कमल हासन ने अपना पूरा अभियान हिंदू और हिंदी विरोधी नैरेटिव के इर्द-गिर्द केंद्रित रखा था। राष्ट्रीय भाषा हिंदी को देश की अन्य पुरानी भाषाओं की तुलना में ‘अभी डायपर में एक छोटा बच्चा’ कहने से लेकर मुगलों के पहले हिंदू शब्द के अस्तित्व को खारिज करने समेत अपने कई बयानों को लेकर कमल हासन विधानसभा चुनावों से पहले ही विवादों में रहे।
नतीजों के बाद कमल हासन ने ट्वीट कर समर्थकों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि वह लोगों का फैसला स्वीकार करते हैं।
மக்களின் தீர்ப்பை ஏற்றுக்கொள்கிறோம். வாக்களித்த மக்களுக்கும், தேர்தல் களத்தில் தோள் கொடுத்த மநீம உறுப்பினர்களுக்கும், கூட்டணிக் கட்சியினருக்கும் மனமார்ந்த நன்றிகள். (1/2)
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) May 2, 2021
वहीं वनाती श्रीनिवासन ने समर्थकों का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, “हम जीत गए हैं! कोवई दक्षिण आपके आशीर्वाद और समर्थन के लिए शुक्रिया। मैं अपने मतदाताओं, नेताओं, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और तमिलनाडु के सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं का उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए शुक्रिया अदा करती हूँ।”
.@VanathiBJP’s win is a proud moment for me. Being a witness to her years of struggle, compassion and dedication for her people, I congratulate our @BJPMahilaMorcha Chief on her victory with immense joy. Thankful to the people of Coimbatore South for their blessings.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) May 2, 2021
वनाती को बीजेपी नेताओं से बधाई संदेश मिले, खासकर पार्टी की दिग्गज महिला नेता स्मृति ईरानी ने उन्हें तमिलनाडु चुनावों में जीत के लिए बधाई दी।
.@VanathiBJP’s win is a proud moment for me. Being a witness to her years of struggle, compassion and dedication for her people, I congratulate our @BJPMahilaMorcha Chief on her victory with immense joy. Thankful to the people of Coimbatore South for their blessings.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) May 2, 2021
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 में एमके स्टालिन की अगुवाई में डीएमके ने बहुमत हासिल किया है।