तमिलनाडु (Tamil Nadu) की सत्ताधारी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के पार्टी प्रवक्ता सैदाई सादिक (Saidai Sadiq) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महिला नेता पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इसको लेकर राजनीतिक बवाल हो गया है।
सादिक ने अभिनेत्री से भाजपा नेता बनीं खुशबू सुंदर, नमिता, गौतमी और गायत्री रघुराम के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालाँकि, बवाल बढ़ने के बाद DMK सांसद कनिमोझी ने सार्वजनिक रूप से माफी माँग ली है।
सादिक ने भाजपा से जुड़ीं इन अभिनेत्रियों को ‘आइटम’ बताते हुए कहा कि भगवा पार्टी तमिलनाडु में पैठ बनाने के लिए इन्हीं चारों पर निर्भर है। सादिक ने इन अभिनेत्रियों के साथ-साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की।
सादिक ने कहा, “ये चारों नेता आइटम हैं। खुशबू कहती हैं कि तमिलनाडु में कमल खिलेगा। मैं कहता हूँ कि अमित शाह के सिर पर बाल वापस आ जाएँगे, लेकिन तमिलनाडु में कमल के खिलने की कोई संभावना नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा था, “क्या आप सभी जानते हैं कि मेरे भाई इल्या अरुण ने खुशबू को कितनी बार किया? मेरा मतलब है कि जब वह द्रमुक में थीं तब उन्होंने उनसे मुलाकात की थी। लगभग छह बार उन्होंने खुशबू को लिया और आरएपुरम में बैठकें कीं।”
सादिक के इस घिनौने और द्विअर्थी बयान के बाद भाजपा नेता खुशबू सुंदर ने ट्विटर पर DMK की नेता कनिमोझी को टैग करते हुए लिखा, “क्या महिलाओं का अपमान करना न्यू द्रविड़ मॉडल का हिस्सा है? जब पुरुष महिलाओं को गाली देते हैं तो कहा जाता है कि देखो, इसकी कैसी परवरिश और कैसे जहरीले वातावरण में पालन-पोषण किया गया है। ऐसे ही पुरुष महिला के गर्भ का अपमान करते हैं। ऐसे पुरुष खुद को कलैग्नर के अनुयायी कहते हैं। क्या यह सीएम स्टालिन के शासन के तहत नया द्रविड़ मॉडल है?”
When men abuse women,it just shows wat kind of upbringing they have had & the toxic environment they were brought up in.These men insult the womb of a woman.Such men call themselves followers of #Kalaignar
— KhushbuSundar (@khushsundar) October 27, 2022
Is this new Dravidian model under H'ble CM @mkstalin rule?@KanimozhiDMK
खुशबू के इस ट्वीट का जवाब देते हुए डीएमके महिला विंग की सचिव और सांसद कनिमोझी ने सैदाई सादिक की टिप्पणी पर माफी माँगी। कनिमोझी ने लिखा, “मैं एक महिला और इंसान होने के नाते जो कुछ कहा गया उसके लिए माफी माँगती हूँ।” हालाँकि, बाद में सादिक ने भी माफी माँग ली।
अभी कुछ दिन पहले ही मुंबई (Mumbai) की एक विशेष अदालत ने किसी लड़की को ‘आइटम’ कहना उसका यौन उत्पीड़न बताया था। अदालत ने कहा था, “किसी लड़की को आइटम कहना भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354 के तहत दंडनीय अपराध है।”
स्पेशल जज ने कहा था, “किसी लड़की को आइटम कहना अपमानजनक है। इस शब्द का इस्तेमाल आमतौर पर रोड साइड रोमियो लड़कियों को परेशान करने के लिए करते हैं। आइटम शब्द महिलाओं को सेक्सुअली ऑब्जेक्टिफाई करता है। यह महिलाओं के सम्मान के खिलाफ है।”