Monday, December 23, 2024
Homeराजनीतितेजप्रताप यादव ने दिया भड़काऊ बयान- नीतीश कुमार हैं कंस, 2020 में होगा वध!...

तेजप्रताप यादव ने दिया भड़काऊ बयान- नीतीश कुमार हैं कंस, 2020 में होगा वध! Video वायरल

"जिस तरह कंस का सफाया हुआ, वैसे ही 2020 के चुनाव में इनका भी सफाया होगा।" इसके बाद उन्होंने मंच से सवाल किया कि 2020 में किसका वध होगा? जिसके जवाब में वहाँ मौजूद लोगों ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार का नाम लिया और जनता से नीतीश कुमार का सुनते ही उन्होंने कहा कि....."

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजप्रताप यादव का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में तेजप्रताप एक बार फिर बांसुरी बजाते नजर आ रहे हैं। अपनी शिवभक्ति को लेकर अक्सर चर्चा बटोरने वाले लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र ने इस बार अपनी कला का प्रदर्शन बिहार के वैशाली में भी किया। मगर, इसी दौरान उन्होंने वहाँ मौजूद भीड़ को संबोधित करते हुए बिहार मुख्यमंत्री को लेकर विवादित बयान दे दिया। दरअसल, उन्होंने मंच से बिहार सीएम नीतीश कुमार की तुलना भगवान कृष्ण के मामा कंस से की और उनके वध के बारे में जनता से भी पूछा। जिसके बाद उनके इस बयान ने तूल पकड़ लिया।

उन्होंने कहा, “जिस तरह कंस का सफाया हुआ, वैसे ही 2020 के चुनाव में इनका भी सफाया होगा।” इसके बाद उन्होंने मंच से सवाल किया कि 2020 में किसका वध होगा? जिसके जवाब में वहाँ मौजूद लोगों ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार का नाम लिया और जनता से नीतीश कुमार का सुनते ही उन्होंने कहा कि हमें कहने की जरूरत नहीं है, यह आप भलीभाँति जानते हैं कि किस दौर से हमारा बिहार गुजर रहा है। 

गौरतलब है कि अपने अजीबो गरीब बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले तेजप्रताप यादव ने नीतीश कुमार से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी बयान दिया था। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा लिट्टी चोखा खाए जाने को लेकर कहा था कि लिट्टी चोखा छोड़िए और बिहार आइए, हम आपको अपने हाथों से बनाया सत्तू खिलाएँगे। इसे हम और हमारे पिता लालू यादव काफी पसंद करते हैं।

तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव से जुड़ा नया कारनामा आया सामने

बता दें कि बिहार में इस साल के अंत में चुनाव होने जा रहे है। चुनावी साल में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी लगातार जारी है। ऐसे में इस बीच तेज प्रताप मंच से शिवरात्रि के मौके पर बांसुरी बजाते भी दिखे और नीतीश कुमार पर तंज कसते भी। तो उम्मीद की जा सकती है कि धीरे-धीरे राज्य में सियासत का मामला कितना गरमा रहा है कि साधारण अवसरों पर भी नेता अपने प्रतिद्वंदियों के खिलाफ़ बयानबाजी करने से नहीं चूक रहे। याद दिला दें, इससे पहले तेज प्रताप यादव सुशील कुमार के ख़िलाफ़ बोलते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे चुके हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -