महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजप्रताप यादव का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में तेजप्रताप एक बार फिर बांसुरी बजाते नजर आ रहे हैं। अपनी शिवभक्ति को लेकर अक्सर चर्चा बटोरने वाले लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र ने इस बार अपनी कला का प्रदर्शन बिहार के वैशाली में भी किया। मगर, इसी दौरान उन्होंने वहाँ मौजूद भीड़ को संबोधित करते हुए बिहार मुख्यमंत्री को लेकर विवादित बयान दे दिया। दरअसल, उन्होंने मंच से बिहार सीएम नीतीश कुमार की तुलना भगवान कृष्ण के मामा कंस से की और उनके वध के बारे में जनता से भी पूछा। जिसके बाद उनके इस बयान ने तूल पकड़ लिया।
तेज प्रताप यादव के बिगड़े बोल, सीएम नीतीश की तुलना कंस से की
— News18 India (@News18India) February 21, 2020
अन्य खबरें-https://t.co/RSZWhcUHV4@ARPITAARYA pic.twitter.com/lMdapOCaUX
उन्होंने कहा, “जिस तरह कंस का सफाया हुआ, वैसे ही 2020 के चुनाव में इनका भी सफाया होगा।” इसके बाद उन्होंने मंच से सवाल किया कि 2020 में किसका वध होगा? जिसके जवाब में वहाँ मौजूद लोगों ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार का नाम लिया और जनता से नीतीश कुमार का सुनते ही उन्होंने कहा कि हमें कहने की जरूरत नहीं है, यह आप भलीभाँति जानते हैं कि किस दौर से हमारा बिहार गुजर रहा है।
Bihar: Rashtriya Janata Dal leader Tej Pratap Yadav asks crowd in Vaishali – ‘2020 me kiska vadh hoga?’ People in the crowd reply – ‘Nitish ka’. (20.02.2020) pic.twitter.com/x3xZdTYKys
— ANI (@ANI) February 21, 2020
गौरतलब है कि अपने अजीबो गरीब बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले तेजप्रताप यादव ने नीतीश कुमार से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी बयान दिया था। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा लिट्टी चोखा खाए जाने को लेकर कहा था कि लिट्टी चोखा छोड़िए और बिहार आइए, हम आपको अपने हाथों से बनाया सत्तू खिलाएँगे। इसे हम और हमारे पिता लालू यादव काफी पसंद करते हैं।
बता दें कि बिहार में इस साल के अंत में चुनाव होने जा रहे है। चुनावी साल में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी लगातार जारी है। ऐसे में इस बीच तेज प्रताप मंच से शिवरात्रि के मौके पर बांसुरी बजाते भी दिखे और नीतीश कुमार पर तंज कसते भी। तो उम्मीद की जा सकती है कि धीरे-धीरे राज्य में सियासत का मामला कितना गरमा रहा है कि साधारण अवसरों पर भी नेता अपने प्रतिद्वंदियों के खिलाफ़ बयानबाजी करने से नहीं चूक रहे। याद दिला दें, इससे पहले तेज प्रताप यादव सुशील कुमार के ख़िलाफ़ बोलते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे चुके हैं।