Monday, December 23, 2024
Homeबड़ी ख़बर'गद्दार, गिरगिट, झूठा' : गुलाम नबी आजाद के 'आर्टिकल 370' वाले बयान के बाद...

‘गद्दार, गिरगिट, झूठा’ : गुलाम नबी आजाद के ‘आर्टिकल 370’ वाले बयान के बाद भड़का आतंकी संगठन TRF, पोस्टर जारी कर दी धमकी

गुलाम नबी के खिलाफ जारी किए गए धमकी भरे पोस्टर में लिखा गया है, "गद्दार के दिल में कोई वफादारी नहीं होती, केवल खुद को भरोसेमंद दिखाने का झूठा नाटक होता है।" इस पोस्टर के माध्यम से गुलाम नबी आजाद को 'राजनीतिक गिरगिट' भी बताया गया है।

जम्मू और कश्मीर की राजनीति के सबसे चर्चित चेहरों में से एक गुलाम नबी आजाद को एक आतंकवादी संगठन द्वारा कथित तौर पर धमकी देने की बात सामने आई है। यह धमकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े समूह रेसिसटेंस फ्रंट टेरर (TRF) ने दी है। बताया जा रहा है कि इस धमकी में आतंकी समूह ने भारत के गृह मंत्री अमित शाह का भी जी जिक्र किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व कॉन्ग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद जम्मू और कश्मीर में नई पार्टी के गठन की तैयारी में लगे हुए हैं। वह मिशन कश्मीर के हिस्से के रूप में रैलियाँ निकालने वाले हैं, लेकिन इससे पहले ही उन्हें आतंकवादियों द्वारा धमकी दी जा रही है। लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े समूह रेसिसटेंस फ्रंट टेरर ने सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी कर आजाद को धमकाया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस धमकी भरे पोस्टर में लिखा गया है, “गद्दार के दिल में कोई वफादारी नहीं होती, केवल खुद को भरोसेमंद दिखाने का झूठा नाटक होता है।” वहीं इस पोस्टर के माध्यम से गुलाम नबी आजाद को ‘राजनीतिक गिरगिट’ भी बताया गया है। इसके अलावा पोस्टर में यह भी दावा किया गया है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी।

अनुच्छेद 370 पर दिया था बयान

गौरलतब है की हाल ही में गुलाम नबी आजाद ने वर्ष 2019 में केंद्र सरकार द्वारा हटाए गए अनुच्छेद 370 पर एक बड़ा बयान जारी किया था। उन्होंने कहा, “मैं या कॉन्ग्रेस पार्टी या तीन क्षेत्रीय दल आपको अनुच्छेद 370 वापस नहीं दे सकते न ही ममता बनर्जी, न ही डीएमके और न ही शरद पवार।” उनके मुताबिक वे तो क्या कोई भी आर्टिकल 370 को वापस नहीं दिला सकता है।

बता दें उन्होंने यह बयान रविवार (11 सितंबर 2022) को उत्तरी कश्मीर के बारामूला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिया था। गुलाम ने कहा, “कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं अनुच्छेद 370 के बारे में बात नहीं करता हूँ। मैं उन्हें बताना चाहता हूँ कि आजाद चुनावी फायदे के लिए लोगों को बेवकूफ नहीं बनाते हैं। अनुच्छेद 370 को बहाल करने के लिए लोकसभा में लगभग 350 वोटों की आवश्यकता होगी, जबकि राज्यसभा में 175 वोटों की आवश्यकता होगी। यह एक संख्या है जो किसी भी राजनीतिक दल के पास नहीं है या कभी भी मिलने की संभावना नहीं है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -