एक तो लोकसभा चुनाव में कॉन्ग्रेस की पूरे देश में बुरी तरह हार हुई है, ऊपर से अब जेबकतरों ने भी उनकी मौज लेनी शुरू कर दी है। जैसा कि हमें पता है, देश भर में मोदी लहर होने के बावजूद पंजाब में कैप्टेन अपना किला बचाने में सफल रहे और अपनी व्यक्तिगत छवि के दम पर राज्य में पार्टी की नैया पार लगाई। पंजाब में 13 में से 8 सीटों पर कॉन्ग्रेस ने जीत का परचम लहराया जबकि भाजपा व शिरोमणि अकाली दल को दो-दो सीटें मिलीं। आम आदमी पार्टी भी एक सीट जीतने में सफल रही। भगवंत मान ने दोबारा जीत कर अपना गढ़ बचा लिया। पंजाब में कॉन्ग्रेस सत्ताधारी पार्टी है लेकिन अमरिंदर सिंह ने ताबड़तोड़ रलियाँ कर पार्टी की इज्जत बचाई। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कॉन्ग्रेस सरकार होने के बावजूद पार्टी का सफाया हो गया।
पंजाब : सेल्फी लेने के बहाने जेबकतरों ने कांग्रेस के 10 नेताओं का किया जेब साफ… #DrAmarSingh #FatehGarhSahib #Punjab #CongressMP #Sel https://t.co/p3fN7YIXfR
— हरिभूमि (@HaribhoomiNews) May 30, 2019
उधर पंजाब से एक अजीब घटना सामने आई है। फतेहगढ़ साहिब सीट से कॉन्ग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने डॉ. अमर सिंह के धन्यवाद कार्यक्रम में जेबकतरों ने नेताओं की जेबों पर हाथ साफ कर दिया। ख़बर के अनुसार, जेबकतरे नवनिर्वाचित सांसद के साथ सेल्फी खींचने के बहाने कार्यक्रम में शामिल हुए थे। डॉ अमर सिंह ने अकाली दल के दरबारा सिंह गुरु को करीब 94,000 मतों से हराया। इसके बाद जनता को धन्यवाद करने के लिए उन्होंने क्षेत्र में अन्य स्थानीय नेताओं के साथ एक कार्यक्रम रखा था।
यह घटना अमलोह रोड पर स्थित सुरजीत बैंक्वेट हॉल में घटी। यहाँ सांसद को बधाई देने के लिए जगह-जगह से कई कार्यकर्ता और नेता पहुँचे हुए थे। दैनिक भास्कर की ख़बर के अनुसार, जेबकतरों ने कॉन्ग्रेस विधायक तक को नहीं छोड़ा। विधायक रणदीप काका की जेब कटने की बात भी पता चली है। कुल मिलाकर 10 कॉन्ग्रेसी नेताओं को जेबकतरों ने अपना शिकार बनाया। विधायक के पीए रामकृष्ण भल्ला का पर्स भी चुरा लिया गया। पुलिस ने कहा कि चोरी करने वाले लोगों को ट्रेस कर लिया गया है और उन्हें जल्द ही गिरफ़्तार किया जाएगा।