मध्य प्रदेश में डॉ मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें शिवराज सिंह चौहान की जगह प्रदेश की कमान सौंपी है। इस बीच, शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार (12 दिसंबर, 2023) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उनसे पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या बीजेपी ने उन्हें इतनी मेहनत कर पार्टी को बंपर जीत दिलाने की बाद भी मुख्यमंत्री न बनाकर अन्याय किया है? क्या वो बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से नाराज है? इसके जवाब में शिवराज सिंह चौहान ने जो कुछ भी कहा, उसकी लोग तारीफ कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश के 4 बार मुख्यमंत्री रह चुके शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मैं आज कह रहा हूँ, एक साधारण कार्यकर्ता को 18 साल तक मुख्यमंत्री बनाकर रखा भारतीय जनता पार्टी ने, कोई दूसरा पहलू नहीं देखते क्या? एक साधारण कार्यकर्ता को इतने साल भारतीय जनता पार्टी जिसने मुख्यमंत्री बनाकर रखा, सबकुछ दिया भारतीय जनता पार्टी ने, अब मुझे भारतीय जनता पार्टी को देने का वक्त आया है।”
#WATCH | "An ordinary worker was made the CM for 18 years by the BJP. The party gave me everything. Now, it is time for me to give something to the BJP," former Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan said earlier today. pic.twitter.com/E5i0C3zuC5
— ANI (@ANI) December 12, 2023
शिवराज सिंह चौहान के बयान का मतलब एक साफ है। वो कहीं नहीं जा रहे हैं। वो बीजेपी संगठन में सक्रिय रहेंगे। अगर कोई उनके बारे में ये अंदाजा लगा रहा है कि वो बीजेपी ने नाराज होकर सक्रिय राजनीति ही छोड़ रहे हैं, तो वो अंदाजा गलत है। चूँकि भारतीय जनता पार्टी के वो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रहे हैं, ऐसे में हो सकता है कि मध्य प्रदेश में उन्हें भाजपा लोकसभा चुनाव में उतारे और फिर 2024 की मोदी सरकार में बड़ी जिम्मेदारी सौंपे। वैसे भी, शिवराज सिंह चौहान के पास 18 सालों के मुख्यमंत्री पद का जो अनुभव है, उसे बीजेपी यूँ ही तो जाया नहीं करने वाली, फिर शिवराज सिंह चौहान अभी महज 64 साल के हैं।
इस प्रेस कॉन्ग्रेस के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी थी। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्हें इस बात की संतुष्टि है कि वो बीजेपी को शानदार जीत दिलाने के बाद पद से हटे हैं। अब तक की सबसे बड़ी जीत पार्टी को मिली है। फिर मैं पार्टी का एक अदना सा कार्यकर्ता हूँ, पार्टी जो भी आदेश देगी, उसे मानते हुए मैं अपने काम में जुट जाऊँगा।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार (12 दिसंबर, 2023) को कहा कि मैं बहुत संतुष्ट हूँ। उन्होंने कहा, “2005 में मैं सीएम बना, वह सरकार उमा भारती की मेहनत से बनी थी। अब भी मैं संतुष्ट हूँ। वर्तमान जीत में केंद्र और राज्य की अन्य योजनाओं के साथ लाडली बहना योजना का भी योगदान है।” इस दौरान उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री रहते हुए भी कभी जनता से मेरे मुख्यमंत्री वाले रिश्ते नहीं रहे, परिवार के रिश्ते रहे हैं। मामा का रिश्ता प्यार और भैया का रिश्ता विश्वास का होता है। प्यार और विश्वास के रिश्ते को जब तक मेरी साँस चलेगी, तब तक मैं टूटने नहीं दूँगा। जनता की सेवा भगवान की पूजा है। यह पूजा मैं सदैव करता रहूँगा। क्योंकि उन्होंने मुझे अपना ही माना, कोई दूसरा नहीं माना।”
64 वर्षीय नेता ने यह भी कहा कि उन्होंने नए मुख्यमंत्री से उन्हें सरकारी जमीन मुहैया कराने का अनुरोध किया है ताकि वह पेड़ लगाना जारी रख सकें। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में जहाँ भी रहे, प्रतिदिन एक पौधा लगाते थे।