बंगाल के उत्तर 24 परगना के संदेशखाली गाँव में महिलाओं के साथ हुए अत्याचार मामले में अब तृणमूल कॉन्ग्रेस नेता अजीत मैती की गिरफ्तारी हुई है। अजीत मैती पर ग्रामीणों की जमीन कब्जाने का आरोप है।
TMC leader Ajit Maity has been arrested by Sandeshkhali Police today; he was detained by police yesterday, confirms Police Sources
— ANI (@ANI) February 26, 2024
(File pic) pic.twitter.com/8t8P7dWk8f
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने उसे शेख शाहजहाँ के करीबी के घर से पकड़ा है। यहाँ उसने खुद को 4 घंटे तक बंद किया हुआ था क्योंकि ग्रामीण उसका पीछा कर रहे थे।
#Sandeshkhali : People have now come out in open against TMC govt and its leaders, today TMC leader Ajit Maiti was chased and beaten, he somehow manage to hide himself in the house of a policeman.
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) February 25, 2024
Angry locals were asking that #SheikhShahjahan's aide Ajit Maiti be handed over to… pic.twitter.com/qkPb5SQjCl
मैती को हिरासत में रविवार को ही ले लिया गया था। उस समय पुलिस ने जानकारी दी थी कि उन्होंने ग्रामीणों की जमीन हड़पने की शिकायतों के बाद मैती को हिरासत में लिया। पुलिस ने ये भी कहा था कि वो ग्रामीणों की शिकायतों पर गौर करेंगे और फिर अजीत मैती को गिरफ्तार करने के बारे में फैसला करेंगे।
बता दें कि अजीत मैती का एक वीडियो कुछ दिन पहले सामने आया था जिसमें उनके घर पर भीड़ ने हमला किया था। ये भी खबर आई थी कि अजीत मैती की पिटाई इस दौरान चप्पलों से हुई थी। इसके बाद वह एक साथी के घर जाकर छिपा हुआ था।
TMC leader Ajit Maiti thrashed with chappals in Sandeshkhali by locals. Locals have decided to take it on now pic.twitter.com/hDa7Z45PAU
— Vikram Pratap Singh (@VIKRAMPRATAPSIN) February 23, 2024
पुलिस को जब पूरे हड़कंप की सूचना मिली तो वह फौरन मौके पर पहुँचे और लोगों को शांत कराकर मैती को हिरासत में लिया। अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि संदेशखाली मामले का आरोपित और टीएमसी नेता शाहजहाँ शेख अब भी फरार है। उसके खिलाफ 70 शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने मामले में FIR की है। ज्यादातर शिकायतों में उसपर जबरन जमीन हड़पने और महिलाओं को प्रताड़ित करने का ऐरोप है।