पश्चिम बंगाल में टीएमसी का बड़ा चेहरा कहे जाने वाले 5 बार के विधायक तापस रॉय ने ममता बनर्जी को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने तृणमूल कॉन्ग्रेस को छोड़ दिया है, साथ ही विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने विधानसभा में जाकर विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया। वो पिछले कुछ समय से ममता बनर्जी से नाराज भी चल रहे थे। उनके करीबियों का कहना है कि रॉय मुश्किल समय पर खुद को अकेला छोड़ दिए जाने से नाराज हैं।
तापस रल ने छोड़ दी पार्टी, विधायकी से भी दिया इस्तीफा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में बारानगर नगर पालिका में भर्ती भ्रष्टाचार को लेकर ईडी तापस के घर पहुँची थी। उस समय टीएमसी से कोई भी उनके साथ नहीं खड़ा हुआ। बताया जा रहा है कि तापस इस बात को लेकर भी गुस्सा है। इसके बाद से ही उनके और पार्टी के बीच दूरियाँ बढ़ी और बात इस्तीफे तक पहुँच गई। अब उन्होंने बारानगर विधानसभा सीट की विधायकी भी छोड़ दी है। तापल रॉय ने कहा, “मैं पिछले 25 वर्षों से पार्टी का एक ईमानदार नेता रहा हूँ, लेकिन मुझे मेरा हक कभी नहीं मिला।”
Baranagar TMC MLA Tapas Roy tenders resignation from the post of MLA as well as from the party.
— ANI (@ANI) March 4, 2024
(file pic) pic.twitter.com/GUvG3BMvbX
पाँच बार के विधायक रहे तापस रॉय, पहले थे कॉन्ग्रेस विधायक
तापस रॉय 5 बार विधायक रहे हैं। तापस रॉय बारानगर विधान सभा सीट साल 2011, 2016 और 2021 में टीएमसी से विधायक रहे। मौजूदा समय में वो विधायक भी थे, उन्होंने टीएमसी पार्टी के साथ ही विधायक पद भी छोड़ दिया है। इससे पहले वो बड़ा बाजार से 2001 में भी टीएमसी से विधायक चुने गए थे। वहीं, सबसे पहले साल 1996 में वो कॉन्ग्रेस के टिकट पर विद्यासागर विधानसभा सीट से विधायक बने थे।
बता दें कि ईडी की छापेमारी के बाद तापस रॉय ने स्थानीय सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया था। शनिवार को उन्होंने आरोप लगाया कि सुदीप बनर्जी ने ही ईडी के अधिकारियों को उनके घर भेजा था। इस घटनाक्रम के बाद से ही वो गुस्से में थे। यही नहीं, उत्तर कोलकाता जिला अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद से भी तापस का खेमा नाराज बताया जा रहा है।