अब TMC नेता वसीम रजा ने रखा नूपुर शर्मा का सिर काटकर लाने वाले के लिए ₹5 लाख का ईनाम, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

वसीम रजा टीएमसी का सांसद है (फोटो साभार: तेजिंदर पाल सिंह बग्गा का ट्विटर अकाउंट)

पैगंबर मुहम्मद पर कथित बयान को लेकर नूपुर शर्मा को लेकर लगातार कट्टरपंथी धमकियाँ दे रहे हैं और उनकी हत्या करने पर ईनाम घोषित कर रहे हैं। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल के कोलकाता से टीएमसी नेता वसीम रजा का वीडियो सामने आया है। इसमें रजा ने नूपुर शर्मा का सिर काटकर लाने वाले को 5,00,000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

ट्विटर यूजर अंशुल सक्सेना ने वसीम रजा के ट्विटर अकाउंट का स्क्रीन शॉट शेयर किया है। इसमें वसीम रजा ने कहा, “मैं वसीम रजा पूरी जिम्मेदारी के साथ गुस्ताख-ए-रसूल की सजा के तौर पर नूपुर शर्मा का सिर काटकर लाने वाले के लिए 5 लाख रुपए का बाउंटी रखता हूँ। भाईयों हमारे पैगंबर मुहम्मद सल्लाहो अलैहिवसल्लम के प्यार में इस पोस्ट को शेयर करो।”

इस बीच वसीम रजा का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो सीएम ममता बनर्जी के साथ दिखाई दे रहा है।

उल्लेखनीय है कि इस्लामिक कट्टरपंथियों ने अब तक नूपुर शर्मा को एक हजार से अधिक धमकियाँ दी हैं। उनका समर्थन करने वालों का सिर कलम कर दिया गया है।

पहले भी रखे गए थे इनाम

हालाँकि, ये कोई पहली बार नहीं है जब इस्लामिक कट्टरपंथियों ने नूपुर शर्मा पर ईनाम रखा हो। इससे पहले देश ही नहीं पाकिस्तान के चरमपंथी संगठन टीटीपी ने भी नूपुर शर्मा की हत्या करने वाले को करीब 20 लाख रुपए देने का ऐलान किया था। इसी तरह से 30 मई को हैदराबाद की स्थानीय पार्टी AIMIM (इंकलाब) ने नूपुर शर्मा की हत्या करने वाले को 1,00,00,000 रुपए का इनाम देने का ऐलान किया था। इसके नेता कवी अब्बासी ने शर्मा को ‘सफेदपोश वेश्या’ कहा था।

8 जून 2022 को सूरत में भीम सेना ने शर्मा की जुबान काटने पर 1 करोड़ रुपए का ऐलान किया था। मिनी पाकिस्तान कहे जाने वाले हरियाणा के मेवात में एक इस्लामिस्ट ने नूपुर शर्मा की जुबान काटने वाले को 2 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया