पश्चिम बंगाल के सत्ताधारी तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) के नेता भ्रष्टाचार में ही नहीं, भोग-विलास में भी आकंठ डूबे हुए हैं। टीएममसी के नेता कभी कार्यकर्ता के यहाँ खाने का नाटक करते हुए फोटो खिंचवाकर उठ जाते हैं तो कोई शिकायत करने आए लोगों को थप्पड़ से पिटवाकर कर चर्चा में रहता है।
अब एक विधायक महिला पंचायत सदस्य से पैर दबवाते हुए चर्चा में हैं। पैर दबवाने का इनका यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ‘दीदी का सुरक्षा कवच’ कार्यक्रम के दौरान विधायक असित मजूमदार रूमा पाल से पैर दबवाते दिखे। रूमा देवानंदपुर ग्राम पंचायत की पूर्व मुखिया रही हैं और वर्तमान में चुंचुड़ मगरा पंचायत समिति की सदस्य हैं।
विधायक द्वारा एक महिला कार्यकर्ता से पैर दबवाने का फोटो शेयर होने के बाद तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। कहा जा रहा है कि रूमा पाल ने अपने फेसबुक पेज पर इस तस्वीर को पोस्ट की थी। इस तस्वीर को लेकर राज्य की विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सवाल उठाया है। यह मामला हुगली का बताया जा रहा है।
बीजेपी के हुगली जिला सचिव सुरेश सौर ने वायरल तस्वीर पर कहा कि तृणमूल विधायक असित चारपाई पर लेटे और रूमा उसका पैर दबा रही है। तस्वीर से साफ है कि तृणमूल विधायक पार्टी की महिला नेता के साथ गुलाम जैसा व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाद में चाहे कोई कैसी भी सफाई दे।, जो लोगों को देखना था वो दिख रहा है।
तरह-तरह की अटकलों के बीच विधायक मजूमदार ने सफाई दी है। मजूमदार ने कहा कि हाल ही में उनके पैरों का ऑपरेशन हुआ है और उनमें टाँके लगे हैं। उन्होंने कहा कि जब वे कार्यक्रम से लौट रहे थे तो उनके पैर में बहुत दर्द हो रहा था। तब उन्होंने रूमा से पैर दबाने का आग्रह किया था।
हुगली जिले के चुंचुड़ा विधानसभा क्षेत्र से टीएमसी विधायक असित मजूमदार ने कहा, “रूमा ने पार्टी कार्यकर्ता के रूप में नहीं, बल्कि एक बेटी या बहन के रूप में मेरे पैर दबाए।” उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि लोग इसे गलत नजरिए से लेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के अनपढ़ लोग इस तरह की बेकार बयानबाजी करेंगे।
वहीं इस घटना पर पंचायत सदस्य रूमा पाल ने कहा, “विधायक असित मजूमदार मुझसे बहुत बड़े हैं। जब उन्होंने कहा तो मैंने बेटी के रूप में उनके पैर दबाए।” रूमा पाल ने कहा कि ‘दीदी का सुरक्षा कवच’ कार्यक्रम से आते हुए समय उनके पैर में तेज दर्द हो गया था।