तृणमूल कॉन्ग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने संसद में आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करने के एक दिन बाद तथाकथित ‘पितृसत्तात्मक व्यवस्था’ पर सवाल उठाते हुए अपना बचाव किया। टीएमसी सांसद ने माफी माँगने की बजाए उन लोगों पर पलटवार किया है, जिन्होंने संसद के अंदर हर@मी शब्द का इस्तेमाल करने के लिए उनकी आलोचना की है।
महुआ मोइत्रा ने अपनी भाषा को लेकर हुए विवाद पर बुधवार (8 फरवरी, 2023) को कहा, “बीजेपी कह रही है कि मैं महिला होने के नाते इस तरह के शब्द का इस्तेमाल कैसे कर सकती हूँ? क्या इसके लिए मुझे एक पुरुष होने की आवश्यकता है। यह तो पितृसत्ता है। मुझे आश्चर्य है कि भाजपा हमें संसदीय शिष्टाचार सिखा रही है। दिल्ली के उस प्रतिनिधि ने मेरे साथ बदसलूकी की। मैं एक सेब को एक सेब कहूँगी, नारंगी नहीं… अगर वे मुझे विशेषाधिकार समिति में ले जाएँगे, तो मैं वहाँ अपना पक्ष रखूँगी।”
Delhi | BJP is saying how can I use such a word being woman, do I need to be a man to be able to give it back as good as it gets? So there’s patriarchy: TMC MP Mahua Moitra on her language in LS pic.twitter.com/pIKA4yCgJw
— ANI (@ANI) February 8, 2023
टीएमसी सांसद ने इस बीच अडानी मुद्दे पर भी टिप्पणी की और सच्चाई को छिपाने के लिए भाजपा को पर कई आरोप लगाए। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “पहली बार, हम सभी भारत के लोगों को यह दिखाने में सक्षम हुए कि यह अडानीगेट क्या था? बीजेपी पिछले 3 सालों से इसे छिपाने कोशिश कर रही है। मुझे खुशी है कि सभी विपक्षी दल एकजुट होकर सामने आए। भारत के लोग अडानीगेट घोटाले को देख सकते हैं।”
For first time, all of us were able to show to people of India what this Adanigate was all about. BJP has been trying to shove this under the carpet for past 3 years. Glad all Opposition parties together came out. People of India could see extent of Adanigate scandal:Mahua Moitra pic.twitter.com/eLiNfovrVy
— ANI (@ANI) February 8, 2023
मालूम हो कि तेलुगु देशम पार्टी के सांसद राम मोहन नायडू मंगलवार (7 फरवरी, 2023) को जब लोकसभा में बोल रहे थे, तभी मोइत्रा ने हरा@# शब्द का इस्तेमाल किया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी की सांसद का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद लोगों ने उनकी भाषा और व्यवहार पर सवाल उठाए, जिससे सांसद और भी चिढ़ गई। उनका यह शब्द संसद में गूँजते ही सत्तापक्ष के नेताओं ने काफी बवाल मचाया। भाजपा नेताओं ने कार्यवाही रुकवाते हुए कहा कि पहले मोइत्रा को माफी माँगनी चाहिए।
लोकसभा स्पीकर ने महुआ की रिकॉर्डिंग को सदन की कार्यवाही से हटाने का आदेश दिया। उन्होंने महुआ की भाषा सुनते ही कान से हेडफोन उतार दिए। इसके बाद वह बोले कि कुछ भी रिकॉर्ड नहीं होगा। कुछ बेहद आक्रामक व अभद्र शब्द उपयोग किए गए हैं।
टीएमसी सांसद की अभद्र भाषा को लेकर न केवल नेटिज़ेंस बल्कि कई भाजपा नेताओं ने भी उनकी आलोचना की। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “तृणमूल कॉन्ग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने संसद के अंदर अपशब्द और गाली का इस्तेमाल किया है। यह पहली बार नहीं हैं जब सीरियल अपराधी ने इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है। इससे पहले उन्होंने एक पत्रकार के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था। उसे गाली दी, चोटीवाला राक्षस कहा। एक समाज के लिए अपमानजनक बातें कहीं। माँ काली का अपमान किया। टीएमसी बार-बार महुआ मोइत्रा का बचाव करती है, उसे संरक्षण देती है। इसलिए वह बार-बार इस तरह का कृत्य करती हैं। उन्होंने संसद के नियमों का उल्लंघन किया। एक चुने हुए जनप्रतिनिधि का सार्वजनिक जीवन में इस तरह का बर्ताव अनुकूल नहीं है।”
Serial offender Mahua Moitra crosses the line- uses abusive language inside Parliament! Earlier she has abused a journalist with offensive gesture, insulted Maa Kaali, attacked Brahmins with “Chotiwala Rakshas” jibe..
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) February 7, 2023
Will TMC still defend her? Or will it condemn & act on her pic.twitter.com/hAFsM4iEkf
उन्होंने टीएमसी पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या तृणमूल कॉन्ग्रेस मोइत्रा पर कार्रवाई करेगी? नैतिक और सार्वजनिक जिंदगी में हम जो एक मापदंड अपनाते हैं, उस पैमाने पर भी इस तरह का रवैया ठीक नहीं लगता। उन्होने कहा कि तृणमूल कॉन्ग्रेस को बताना चाहिए कि वह संसद में अपनी सांसद द्वारा आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करने पर कार्रवाई करेगी या फिर पहले की ही तरह उसे संरक्षण देगी।
पूनावाला के अलावा बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाली टीएमसी सांसद को लताड़ा। उन्होंने कहा, “उन्हें अपनी जीभ पर नियंत्रण रखना चाहिए। उन्हें अति उत्साहित और भावुक नहीं होना चाहिए। संसद का प्रत्येक सदस्य एक सम्मानित व्यक्ति है।”
They should control their tongue. They should not get over-excited and emotional. Each and every member of Parliament is a respectable person: BJP MP Hema Malini on TMC MP Mahua Moitra using offensive language in Lok Sabha yesterday pic.twitter.com/Wz1Uu9XWD1
— The Times Of India (@timesofindia) February 8, 2023
बता दें कि महुआ के हर@मी कहने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की माँग गई है। साथ ही यह शब्द और महुआ मोइत्रा ट्विटर पर ट्रेंड करने के बाद कुछ यूजर्स ने उनके बर्ताव को शर्मनाक बताया है। वहीं कुछ ने मोइत्रा के रवैये पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने संसद में अपनी औकात दिखा दी।