तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा को सेक्युलरिज्म के चक्कर में अब हिंदू नववर्ष भी कट्टरपंथ लगने लगा है। उनके अनुसार बीजेपी द्वारा हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएँ देना ‘कट्टरता’ है।
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन 12 अप्रैल 2021 को हिंदू कैलेंडर के अनुसार नया साल विक्रम संवत 2078 शुरू हुआ। बहुत सारे हिंदू नए साल का जश्न चैत्र महीने में इसकी शुरुआत पर मनाते हैं। ठीक इसी तरह बहुत सारे हिंदू, विशेष रूप से गुजरात में कार्तिक महीने में दिवाली के अगले दिन को नए साल के रूप में मनाते हैं। यही कारण है कि हिंदू धर्म में अलग-अलग समुदाय साल के अलग-अलग दिनों को नए साल के रूप में मनाते हैं। इसके अलावा भारत के विभिन्न हिस्सों में, हिंदू कैलेंडर के महीनों में भी भिन्नता देखने को मिलती है। जबकि देश के कुछ हिस्सों में यह चैत्र है, कुछ में वैशाख से शुरू हो गया है, जो बंगाल, असम और त्रिपुरा में लोगों के लिए नया साल है।
लेकिन, ऐसा प्रतीत होता है कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा इस बात से नाखुश थीं कि भाजपा ने हिंदुओं को नए साल की शुभकामनाएँ दी है। इतना ही नहीं वह शुभकामनाओं को ‘रेडिकलाइजेशन’ कह रही हैं।
बंगालियों को लेकर उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में नए साल की शुभकामनाएँ ‘पोइला बैसाख’ से शुरू होती हैं, न कि ‘हिंदू नव वर्ष‘ से। पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश की संस्कृतियाँ एक हैं और बांग्लादेश एक इस्लामिक राष्ट्र है।
महुआ द्वारा हिंदू नववर्ष को कट्टरता से जोड़ने पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने टीएमसी सांसद की क्लास लगा दी।
Mahua, your linguistic radicalization is complete. The first day of Baisakh (“Poila” for you, “Pahili” for me) is celebrated as a new year in many parts of the country including Odisha.
— BIRABAR NANDA (@brknanda) April 15, 2021
‘Hindu New Year’ means new year according to Hindu calendar, or Indian calendar. Pity you, can’t think anything beyond communal radicalisation. The Khisiyani billi of #TMC
— Dev Ghoshal (@GhoshalDev) April 15, 2021
कुछ ने यह भी बताया कि बांग्लादेश में जो लोग पोइला बैशाख मनाते हैं, वो वास्तव में हिंदू हैं।
2/n Therefore the wishes by the party is in my view is correct and respectful to other faiths. It simply convey best wishes for bengali hindu new year. No contradiction.
— SubhashC (@anand1subhash) April 15, 2021
कुछ लोगों ने इसे हिंदुत्व को लेकर उनकी अज्ञानता बताई।
Happy Hindu New Year, Mohua. I’m a Bengali, but a Hindu first. Upstarts like you will go the Siraj-ud-Daulah way, too high on haughtiness, too low on heft. Your ignorant of the India riding beneath your feet, & such ignorants are junked in the dustbin of time. Jai Shri Ram.
— Subhojeet Roy (@subhojeetroy) April 15, 2021
हिंदू नव वर्ष का जश्न मनाने वालों को ‘कट्टर’ बताने की कोशिश में किए गए इस ट्वीट से महुआ की हिंदू घृणा दिखती है।