बीते दिनों ‘जेबें भरने’ की बात कर चर्चा में आने वाली महाराष्ट्र सरकार की मंत्री यशोमति ठाकुर एक बार फिर अपने हालिया बयान के कारण खबरों में हैं। इस बार यशोमति ठाकुर ने गाय को लेकर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि गायों को छूने से इंसान के भीतर से नकारात्मकता दूर होती है। डर यह है कि खबर से ज्यादा कहीं उनकी खबर लेने को कॉन्ग्रेस आलाकमान कोई फरमान न जारी कर दे!
उद्धव सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री ने रविवार (जनवरी 12, 2019) को राज्य में निकाय चुनाव प्रचार के दौरान अमरावती में वोटरों के बीच सभा को संबोधित करते हुए गाय पर अपना बयान दिया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में ऐसा कहा जाता है कि किसी गाय को छूने से हमारी नकारात्मकता दूर हो जाती है।
“Our culture says if you touch a cow, all negativity will go away.”https://t.co/jmqLx5bNDr
— Outlook Magazine (@Outlookindia) January 12, 2020
पीटीआई से बात करते हुए महराष्ट्र सरकार में मंत्री ने रविवार को कहा, “गाय एक पवित्र जीव है। इसके अतिरिक्त, चाहे वो गाय हो या कोई अन्य जानवर, उनको छूने से हमें एक प्रेम भरी अनुभूति होती ही है। इसमें मैंने गलत क्या कहा?”
गौरतलब है कि यशोमति के इस भाषण के बाद उनके शब्दों के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। उनके भाषण की एक क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है। साथ ही लोग इस पर काफी चर्चा कर रहे हैं और यशोमति को भाजपाई करार दे रहे हैं।
बता दें कि अभी हाल ही में यशोमति के अन्य भाषण का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। इस दौरान वीडियो में यशोमति मंत्री बनने के बाद जेब गर्म करने की बातें करती नजर आईं थी। उन्होंने कहा था कि हम अभी-अभी मंत्रीपद की शपथ लेकर आए हैं और हमारी जेबें अभी गर्म नहीं हुई हैं।
महाराष्ट्र की एक सभा के दौरान यशोमति ठाकुर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था, “आप सभी को पता है कि पहले हर तरह के खेल खेले जा चुके हैं। पहले हमारी सरकार नहीं थी और अब जब हमनें शपथ ले ली है, लेकिन अब तक अपनी जेब नहीं भरी है।”
इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए भी बयान जारी किया था। उन्होंने कहा था, “जो लोग विपक्ष में हैं उनकी जेबें काफी गहरी हैं। अगर वे आपके पास आएँ और अपनी जेब का कुछ हिस्सा दें तो उसे मना मत कीजिए। घर आई लक्ष्मी को कौन मना करता है, लेकिन वोट सिर्फ कॉन्ग्रेस को ही दीजिए।”